
श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर भले ही टीम खिताब जिताने में सफल नहीं हो सके लेकिन उन्होंने सभी को अपने प्रदर्शन प्रभावित जरूर किया था। श्रेयस अय्यर आईपीएल का सीजन खत्म होने के ठीक बाद मुंबई टी20 लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें वह सोबो मुंबई फाल्कन्स टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। श्रेयस की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है।
श्रेयस की टीम को अभी लीग स्टेज में खेलना है एक और मुकाबला
मुंबई टी20 लीग में सोबो मुंबई फाल्कन्स की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर की टीम ने अब तक लीग स्टेज में कुल 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने तीन को अपने नाम किया है और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सोबो मुंबई फाल्कन्स की टीम को अभी लीग स्टेज में एक और मुकाबला खेलना है जो आकाश टाइगर्स एमडब्ल्यूएस की टीम से है 8 जून को है। इस मैच के बाद तय होगा कि सेमीफाइनल में श्रेयस अय्यर की टीम की भिड़ंत किससे होगी। श्रेयस अय्यर ने अब तक मुंबई टी20 लीग के तीसरे सीजन में सिर्फ 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 38 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।
इन टीमों ने भी सेमीफाइनल में पक्की की जगह
श्रेयस अय्यर की सोबो मुंबई फाल्कन्स के अलावा मुंबई टी20 लीग के तीसरे सीजन में नमो बांद्रा ब्लास्टर्स, ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स और मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स की टीम ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। तीसरे सीजन के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 10 जून को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे तो वहीं फाइनल मुकाबला 12 जून को होगा। पहले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए जहां अभी दोनों टीमों का फैसला नहीं हुआ है तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स का खेलना पहले से ही तय हो गया है। सूर्यकुमार यादव की टीम ट्रायम्फ नाइट्स एमएनई तीसरे सीजन के लिए टॉप-4 में अपनी जगह बनाने से चूक गई।
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत इंग्लैंड में रच देंगे इतिहास? खतरे में एमएस धोनी का बहुत बड़ा रिकॉर्ड