सतना: कोरेक्स सिरप बेचने को लेकर दो गुटों में झड़प, पथराव में एक युवक गंभीर रूप से घायल, बवाल रोकने एसएसपी बिरसिंहपुर पहुंचे


Birsinghpur clash
Image Source : INDIA TV
बिरसिंहपुर में दो गुटों में झड़प

मध्य प्रदेश के सतना में कोरेक्स सिरप बेचने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। घटना बिरसिंहपुर की है, जहां शनिवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष के युवक पर दूसरे गुट ने लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ, जिसमें एक युवक शिवांक तिवारी के सिर पर गंभीर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद शिवांक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शिवांक की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल से संजय गांधी अस्पताल रीवा शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल शिवांक की हालत स्थिर बनी हुई है।

घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दोनों पक्षों के लोगों को गाली गलौज और पथराव करते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है।

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार घायल युवक शिवांक तिवारी और उसके दोस्तों का आए दिन बिरसिंहपुर के ही कुछ मुस्लिम युवकों से विवाद होता आया है। दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे को अकेला पा कर मारपीट करते रहते हैं। विवाद की जड़ इलाके में प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप की बिक्री है। कुछ महीने पहले तिवारी परिवार के युवकों ने मुस्लिम परिवार के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। इस वीडियो में मुस्लिम युवक कोरेक्स सिरप बेचते नजर आ रहा था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। 

अप्रैल और मई भी हुई मारपीट

18 अप्रैल और 14 मई को शिवांक और उसके साथियों ने अकेला पा कर मुस्लिम परिवार के युवक के साथ मारपीट की थी। शनिवार की सुबह हनुमान मंदिर के पास मुस्लिम युवकों को शिवांक अकेला मिल गया। इस मौके का फायदा उठा कर उन्होंने शिवांक की पिटाई कर दी। इसके बाद शिवांक के दोस्तों और दूसरे पक्ष के लोगों में गाली गलौज के साथ पथराव शुरू हो गया। पथराव के बाद एक पक्ष मौके से भाग गया। इसके बाद दूसरे पक्ष ने कई बाईकों में तोड़फोड़ भी की। विवाद का वीडियो सामने आने के बाद सभापुर पुलिस आरोपियों को चिन्हित करने में जुटी हुई है।

बवाल रोकने पहुंचे एएसपी

शिवांक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत अन्य के खिलाफ हत्या की कोशिश और बलवा की धाराओं में दर्ज किया अपराध। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश में आधा दर्जन टीमें छापामारी कर रही हैं। इलाके में बवाल रोकने के लिए एएसपी विक्रम सिंह भी बिरसिंहपुर पहुंच चुके हैं।

(सतना से अमित त्रिपाठी की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *