
पुणे की सड़कों में जलभराव
महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार के दिन बारिश के बाद सड़कों पर जमकर पानी भर गया। इस बारिश ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल दी है। बारिश के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। पुणे के हिंजवाड़ी आईटी पार्क रोड के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में बसों को पानी में डूबकर निकलते हुए देखा जा सकता है। सड़क पर इस कदर पानी भरा हुआ है कि दोपहिया वाहन पूरे डूब जा रहे हैं। बस भी आधी डूबकर वहां से गुजर रही हैं।
एक वीडियो मे पुणे पीएमपीएमएल कारपोरेशन की एक एसी बस पानी में डूबी हुई आगे बढ़ते दिखाई दे रही है। शनिवार को पुणे और आसपास के इलाके में 150 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इसके बाद छोटे-बड़े सभी वाहनों को सड़कों से निकलने में खासी परेशानी हुई।
हिंजेवाड़ी में जलभराव बड़ी समस्या
हिंजेवाड़ी के राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क में लगभग 400 आईटी और आईटी-सक्षम सेवा कंपनियां हैं। इसके बावजूद यह इलाका लंबे समय से जल भराव की समस्या से जूझ रहा है। आईटी कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था फोरम ऑफ आईटी एम्प्लॉइज (एफआईटीई) ने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर हिंजेवाड़ी आईटी पार्क की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है। एफआईटीई के अध्यक्ष पवनजीत माने ने कहा कि एक घंटे की बारिश में ही प्रमुख सड़कें और आईटी पार्क के कुछ हिस्से तालाब बन गए। उन्होंने कहा, “हम अधिकारियों से सड़क और सीवेज की समस्या का समाधान करने की मांग करते हैं।”
सुप्रिया सुले ने शेयर किया वीडियो
एनसीपी (शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले ने एक्स पोस्ट में लिखा, “भारी बारिश के कारण हिंजवडी फेज 2 क्षेत्र में रयान इंटरनेशनल स्कूल के पास और कई अन्य इलाकों में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है। इस क्षेत्र में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था है या नहीं, इस पर संदेह है। यहां नालों की सफाई जैसे काम समय पर किए जाने की जरूरत है। लेकिन ये काम समय पर नहीं होते दिख रहे हैं। एमआईडीसी को इस मामले पर तुरंत ध्यान देने और भविष्य में यहां पानी जमा होने और नागरिकों को होने वाली असुविधा को रोकने के लिए दीर्घकालिक उपाय करने की जरूरत है।”
(पुणे से समीर शेख की रिपोर्ट)