अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हिंसा को लेकर भड़के ट्रंप, कहा ‘मास्क पहने लोगों को गिरफ्तार करो’


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Image Source : AP
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Los Angeles Violence: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों को मास्क पहने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। आव्रजन कार्रवाई के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों के बीच लॉस एंजिल्स में तनाव बढ़ गया है। कई स्थानों पर आगजनी और हिंसा भी हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सोशल ट्रुथ प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, “चेहरे पर मास्क पहने लोगों को तुरंत गिरफ्तार करें।” ट्रंप ने कहा कि “अब से, विरोध प्रदर्शनों में मास्क पहनने की अनुमति नहीं दी जाएगी” हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि संघीय सरकार के पास ऐसा आदेश जारी करने का अधिकार है या नहीं। प्रदर्शनकारी चेहरे की पहचान से बचने और पुलिस के हथियारों से निकलने वाले धुएं से खुद को बचाने के लिए मास्क पहन रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया पोस्ट

Image Source : @REALDONALDTRUMP

डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया पोस्ट

ट्रंप के आदेश का विरोध

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अवैध प्रवासियों को पहचानने और उन्हें अमेरिका से बाहर भेजने के लिए इमिग्रेशन ऑफिसर छापे मार रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अवैध प्रवासियों को पहचानने और उन्हें अमेरिका से बाहर भेजने के लिए इमिग्रेशन ऑफिसर छापे मार रहे हैं। ट्रंप के इस आदेश का विरोध देखने को मिल रहा है और लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि कानूनी रूप से अमेरिका में रह रहे लोगों को भी परेशान किया जा रहा, समाज में फूट डालने की कोशिश की जा रही है। ट्रंप के इस आदेश का विरोध देखने को मिल रहा है और लोग सड़कों पर निकल रहे हैं।

लॉस एंजिल्स में बढ़ा विरोध

रविवार को राज्य सरकार की आपत्तियों के बावजूद ट्रंप ने आदेश निकालकर लॉस एंजिल्स की सड़कों पर 2000 सैनिक (नेशनल गार्ड) उतार दिए थे। ट्रंप के फैसले का पूरे लॉस एंजिल्स में विरोध हो रहा है। लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया का एक शहर है और राज्य के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने कहा है कि उन्होंने ट्रंप प्रशासन से  लॉस एंजिल्स में नेशनल गार्ड की तैनाती को रद्द करने का औपचारिक अनुरोध किया है। न्यूसोम ने  सैनिकों की तैनाती को राज्य संप्रभुता का उल्लंघन बताया है।

लॉस एंजिल्स में हो रहे हैं प्रदर्शन

Image Source : AP

लॉस एंजिल्स में हो रहे हैं प्रदर्शन

ट्रंप ने दी चेतावनी

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, राष्ट्रपति ट्रंप ने लॉस एंजिल्स में प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी पुलिस अधिकारियों या सैनिकों पर थूकते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ट्रंप ने कहा कि लॉस एंजिल्स पर अवैध विदेशियों और अपराधियों ने आक्रमण करके कब्जा कर लिया है। हिंसक, विद्रोही भीड़ हमारे फेडरल एजेंट्स पर हमला कर रही है और हमारे निर्वासन अभियानों को रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन ये अराजक दंगे हमारे संकल्प को और मजबूत करते हैं।

यह भी पढ़ें:

भारतीय वीर शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान, तैयारियां पूरी, काउंटडाउन शुरू, रचेंगे इतिहास

ईरान में कुत्तों को लेकर छिड़ा घमासान! अधिकारियों ने टहलाने पर बढ़ाया प्रतिबंध, दी चेतावनी

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *