ईरान में कुत्तों को लेकर छिड़ा घमासान! अधिकारियों ने टहलाने पर बढ़ाया प्रतिबंध, दी चेतावनी


ईरान में कुत्तों को टहलाने पर प्रतिबंध (सांकेतिक तस्वीर)
Image Source : AP
ईरान में कुत्तों को टहलाने पर प्रतिबंध (सांकेतिक तस्वीर)

Iran Dog Walking Prohibited: ईरान के अधिकारियों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य, सामाजिक व्यवस्था और सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए देश भर के कई शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को घुमाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। तेहरान स्थित फराज न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिन शहरों में प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें करमानशाह, इलम, हमादान, करमान, बोरौजर्ड, रोबत करीम, लवसनात और गोलेस्तान शामिल हैं। इसी तरह के प्रतिबंध सबसे पहले साल 2019 में राजधानी तेहरान में लगाए गए थे।

क्या है ईरानी अधिकारियों का तर्क

ईरानी अधिकारियों का दावा है कि कुत्तों को घुमाने से लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है। उनका यह भी तर्क है कि कुत्तों को घुमाने से सुरक्षा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि, उन्होंने इन चिंताओं के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले कुत्तों के मालिकों पर कार्रवाई कर रहे हैं। लोग अधिकारियों का विरोध भी कर रहे हैं।

ईरान में कुत्तों को टहलाने पर प्रतिबंध (सांकेतिक तस्वीर)

Image Source : AP

ईरान में कुत्तों को टहलाने पर प्रतिबंध (सांकेतिक तस्वीर)

लोगों को भुगतने होंगे परिणाम

ईरानी अखबार एतेमाद ने इलम शहर के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि “उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” ईरान के सरकारी अखबार की खबर में कहा गया है कि नए उठाए गए कदमों का मकसद सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखना, सुरक्षा सुनिश्चित करना और सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा करना है। उत्तर पश्चिमी ईरान के अर्दबील प्रांत में एक अधिकारी मोजफ्फर रेजाई ने कहा कि अगर लोगों को पार्कों, सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को टहलाते हुए या उन्हें अपने वाहनों पर ले जाते हुए देखा गया तो परिणाम भुगतने होंगे।

यह भी जानें

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, ईरान में 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से ही कुत्ता पालना और उसे घुमाना विवादास्पद विषय रहा है। हालांकि, कुत्ता पालने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने वाला कोई कानून नहीं है। कई धार्मिक विद्वानों का मानना ​​है कि कुत्तों को सहलाना या उनकी लार के संपर्क में आना धार्मिक रूप से अशुद्ध है। 

यह भी पढ़ें:

अमेरिका के LA में विरोध प्रदर्शन तेज, ट्रंप ने क्यों की नेशनल गार्ड्स की तैनाती? जानें अब तक क्या क्या हुआ

मदद लेकर गाजा जा रहीं ग्रेटा थनबर्ग इजराइल की हिरासत में, IDF ने शिप में मौजूद सभी लोगों के फोन समुद्र में फिंकवाए

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *