
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म ‘प्रेम कैदी’ थी और उन्होंने जब ये फिल्म की तब उनकी उम्र मात्र 17 साल थी। अब करिश्मा कपूर 50 साल की हो चुकी हैं, लेकिन ग्लैमर और फिटनेस के मामले में आज भी वह कई खूबसूरत और यंग हसीनाओं को टक्कर देती हैं। आज भी करीना कपूर लाइमलाइट में बनी रहती हैं और अब भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। हाल ही में करिश्मा, सोनम कपूर के बर्थडे बैश में पहुंचीं, जहां उनके लुक ने सबको हैरत में डाल दिया। ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है और 90 के दशक की डिवा को लेकर अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं।
करिश्मा को देख इमोशनल हुए फैन
इस वीडियो में ब्लैक ड्रेस में सोनम कपूर के घर से बाहर निकलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में जैसे ही कैमरामैन जूम करता है, उनके चेहरे पर उम्र का असर देखा जा सकता है, जो कि सामान्य बात है। लेकिन, अभिनेत्री के इस लुक ने उनके फैंस को जरा निराश कर दिया है। क्योंकि, कभी करिश्मा बॉलीवुड की स्टार हुआ करती थीं। ऐसे में करिश्मा के कई फैन इस बात को लेकर अभिनेत्री की तारीफ करते दिखे कि कैसे उन्होंने इस उम्र में भी खुद को मेंटेन रखा है। वहीं कुछ ने उनके लुक पर भी कमेंट किए।

सोनम कपूर के बर्थडे बैश में इस अंदाज में पहुंचीं करिश्मा कपूर
करिश्मा के लुक पर यूजर्स के रिएक्शन
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत, नेचुरल और नॉन प्लास्टिक अभइनेत्रियों में से एक।’ एक अन्य ने लिखा- ’90s की लोलो अब पहले जैसी नहीं रहीं।’ एक और ने लिखा- ‘मैं आज भी करिश्मा का फैन हूं। बॉलीवुड की नॉन प्लास्टिक अभिनेत्री।’ चौथे यूजर ने लिखा- ‘करिश्मा के चेहरे पर अब उम्र दिखने लगी है।’ ऐसे ही कमेंट्स के जरिए यूजर अभिनेत्री के लुक पर प्रतिक्रिया जाहिर करते दिखे। कई ने करिश्मा की इस बात को लेकर तारीफ की कि उन्होंने अपनी उम्र को छुपाने के लिए अन्य हसीनाओं जैसे बोटोक्स या फिर किसी अन्य कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा नहीं लिया।
पहले भी फैंस हुए हैरान
वहीं कुछ समय पहले करिश्मा कपूर अपने दादा राज कपूर के सिनेमा में 100 साल पूरे होने पर ‘भारतीय सिनेमा के महानतम शोमेन’ सेलिब्रेशन में पूरे कपूर परिवार के साथ नजर आई थीं। यहां भी करिश्मा कपूर के ने अपने लुक के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अभिनेत्री ने व्हाइट साड़ी पहने इस इवेंट में शिरकत की थी और यहां भी अपने बदले अंदाज को लेकर चर्चा में आ गई थीं।
करिश्मा ने इन फिल्मों में किया काम
बता दें, करिश्मा कपूर बॉलीवुड में 34 साल पूरे कर चुकी हैं। उन्होंने 1991 में प्रेम कैदी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में करिश्मा के साथ हरीश कुमार लीड रोल में दिखाई दिए थे। इसके अलावा करिश्मा ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘साजन चले ससुराल’, ‘जिगर’, ‘जुबैदा’, ‘राजा बाबू’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘चल मेरे भाई’, ‘कुली नंबर वन’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘हीरो नंबर वन’, ‘बीवी नंबर वन’, ‘हसीना मान जाएगी’ और ‘जुड़वा’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
