किंगफिशर विला में होती थीं विजय माल्या की ग्रैंड पार्टीज, अब है बॉलीवुड के स्टार कपल का आशियाना, जीते हैं ऐसी लाइफ


vijay mallya, vijay mallya grand villa
Image Source : INSTAGRAM
विजय माल्या और उनकी ग्रैंड पार्टीज।

कभी भारत के ‘गुड टाइम किंग’ (अच्छे समय का राजा) कहे जाने वाले विजय माल्या, एक समय व्यापार जगत के सबसे चर्चित नामों में शुमार थे। यूनाइटेड ब्रुअरीज और किंगफिशर ब्रांड के प्रमुख चेहरे के रूप में उन्होंने न केवल शराब उद्योग में बल्कि खेल और एयरलाइंस जैसे विविध क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बनाई। साल 2008 में उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की स्थापना की। हाल ही में जब RCB ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती तो विजय माल्या ने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दी और उनके समर्पण की सराहना करते हुए फिर से चर्चा में आ गए।

जब्त किया गया था गोवा वाला किंगफिशर विला

हालांकि विजय माल्या की कहानी केवल व्यापारिक सफलता की नहीं है, बल्कि विवादों, कानूनी लड़ाइयों और अंत में पतन की भी है। विजय माल्या के स्वामित्व वाली किंगफिशर एयरलाइंस जब घाटे में गई तो उन पर कई बैंकों से लिए गए कर्ज की चुकौती में विफल रहने का आरोप लगा। IDBI बैंक समेत विभिन्न बैंकों से लिए गए लगभग 900 करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली के लिए जब कार्रवाई शुरू हुई तो साल 2016 में माल्या भारत छोड़कर यूनाइटेड किंगडम चले गए। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में बैंकों के एक समूह ने उनकी कई प्रॉपर्टी को जब्त करना शुरू किया, जिनमें गोवा स्थित उनका प्रसिद्ध किंगफिशर विला भी शामिल था।

अब ये कपल है इस विला का मालिक

यह विला न केवल एक आलीशान आवास था, बल्कि पार्टी कल्टर और लग्जरी लाइफस्टाइल का सिंबल भी था। 12350 वर्ग फीट में फैली इस संपत्ति को 2017 में नीलामी के जरिए बेचा गया, जिससे माल्या की कहानी का एक और अध्याय समाप्त हुआ, लेकिन इस बार बॉलीवुड के रास्ते यह विला एक नई लाइफस्टाइल को अनुभव करने लगा। इस संपत्ति को खरीदा अभिनेता और व्यवसायी सचिन जोशी ने जिन्होंने अपनी अभिनेत्री पत्नी उर्वशी शर्मा के साथ मिलकर इसे 73.01 करोड़ रुपये में खरीदा था और इसका नाम बदलकर किंग्स मेंशन रख दिया। यह नाम उनकी बीयर ब्रांड किंग्स बीयर से प्रेरित है, जो सचिन के व्यवसायिक साम्राज्य का हिस्सा है। सचिन जोशी वाइकिंग वेंचर्स के मालिक हैं और उनके पिता जगदीश जोशी, JMJ ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रमुख हैं, जो लंबे समय से शराब और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हैं।

sachin joshi urvashi sharma

Image Source : INSTAGRAM

सचिन जोशी और उर्वशी शर्मा।

इन फिल्मों में नजर आए

सचिन जोशी ने साल 2011 में फिल्म ‘अजान’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘मुंबई मिरर’, ‘जैकपॉट’ जैसी फिल्मों में काम किया और तेलुगु सिनेमा में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने ‘नी जथागा नेनुंदली’ में भी अभिनय किया, जो कि हिट फिल्म ‘आशिकी 2’ का तेलुगु रीमेक थी। अभिनय के अलावा वे विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में भी सक्रिय हैं। उनकी पत्नी उर्वशी शर्मा भी एक जानी-मानी अभिनेत्री रही हैं, जिन्होंने ‘नकाब’, ‘आक्रोश’, ‘खट्टा मीठा’, और ‘चक्रधर’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वे ‘खतरों के खिलाड़ी’ के पहले सीजन की फाइनलिस्ट भी रही हैं और अब इंडस्ट्री से दूर पारिवारिक जीवन में व्यस्त हैं। दोनों ही सितारे ग्रैंड लाइफ जीते हैं, लग्जरी से भरी हुई है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *