केरल के पास अरब सागर में मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग, सुनी गई धमाकों की आवाज


केरल के पास अरब सागर में मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग
Image Source : ANI
केरल के पास अरब सागर में मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग

Cargo Ship Fire: केरल के कोझीकोड में बेपोर के तट पर एक मालवाहक जहाज में आग लग गई। यह जहाज सिंगापुर का झंडा लगा कंटेनर जहाज है, जिसकी लंबाई 270 मीटर है। जहाज मुंबई की ओर आ रहा था। जहाज में कई विस्फोट और आग लगने की घटनाएं भी हुई हैं। जहाज में लदे कई कंटेनर समुद्र में गिर गए हैं। जानकारी के अनुसार, चालक दल के 22 सदस्यों में से कोई भी भारतीय नहीं हैं। चालक दल के सदस्य चीन, इंडोनेशिया और थाईलैंड जैसे देशों से हैं।

 

डेक के नीचे हुआ विस्फोट

तटरक्षक बल के अनुसार डेक के नीचे विस्फोट हुआ है। 4 क्रू के लापता होने और 5 क्रू के घायल होने की सूचना मिली है। जहाज पर कुल 22 क्रू के साथ कंटेनरयुक्त कार्गो था। कार्य पर लगे CGDO को आकलन के लिए डायवर्ट किया गया है। न्यू मैंगलोर से ICGS राजदूत, कोच्चि से ICGS अर्नवेश और अगत्ती से ICGS सचेत को सहायता के लिए डायवर्ट किया गया है। इस बीच रक्षा सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, केरल तट पर जलते हुए कंटेनर जहाज को छोड़कर निकले 18 चालक दल के सदस्यों को नौसेना और तटरक्षक बल ने बचा लिया है।  

आईएनएस सूरत ने शुरू किया बचाव कार्य

तटरक्षक सूत्रों ने चेतावनी दी है कि जहाज में अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ हैं, जिससे और अधिक नुकसान हो सकता है। जहाज में कुल 640 कंटेनरों में से 4 कंटेनरों में अत्यंत खतरनाक पदार्थ हैं। जहाज पर लदे सामान में ज्वलनशील ठोस पदार्थ, तरल पदार्थ और जहरीले पदार्थ भी हैं। 5 बचाव जहाज फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। आईएनएस सूरत भी समंदर में उस जगह पर पहुंच गया है जहां यह हादसा हुआ है। आईएनएस सूरत ने भी बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हिंसा को लेकर भड़के ट्रंप, कहा ‘मास्क पहने लोगों को गिरफ्तार करो’

भारतीय वीर शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान, तैयारियां पूरी, काउंटडाउन शुरू, रचेंगे इतिहास

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *