जिस राज कुशवाहा के लिए सोनम ने पति राजा को दी दर्दनाक मौत, उसकी पहली तस्वीर आई सामने


raj kushwaha raja raghuvanshi murder case
Image Source : INDIA TV
आरोपी राज कुशवाहा, आकाश राजपूत और विशाल चौहान।

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पल-पल ऐसे खुलासे हो रहे हैं जो बेहद चौंकाने वाले हैं। राजा मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। 21 साल के राज कुशवाहा को मर्डर का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। हत्या में शामिल सोनम के कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा और बाकी 2 आरोपियों की तस्वीर सामने आ गई हैं। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने राज को पकड़ा है। हत्याकांड के 4 आरोपियों के नाम सामने आए हैं- विशाल विक्की ठाकुर, आनंद, आकाश राजपूत और राज कुशवाहा। 

इंदौर पुलिस ने मेघायल पुलिस के साथ मिलकर अब तक 4 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है जिसमें राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया हैं। शिलॉन्ग पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

सोनम ने दी थी पति को मारने की सुपारी?

सोनम रघुवंशी पिछले 17 दिन से लापता थी। उसे यूपी के गाजीपुर से अरेस्ट किया गया है। सोनम मेघालय से गाजीपुर कैसे पहुंची ये सबसे बड़ा सवाल है। सोनम के साथ-साथ पुलिस ने 4 आरोपियों को भी अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में ये पता चला है कि सोनम ने ही अपने पति को मारने की सुपारी दी थी और पूरी प्लानिंग के साथ सोनम अपने पति राजा को मेघालय लेकर गई थी हालांकि जांच के बाद पूरी सच्चाई सामने आएगी।

Raja raghuvanshi sonam

Image Source : INDIA TV

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी की तस्वीरें।

क्या है सोनम की गिरफ्तारी की कहानी?

सोनम को पुलिस ने यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया है। जिस ढाबे से सोनम को गिरफ्तार किया गया है वो गाजीपुर के नंदगंज थाना इलाके में है। ढाबा संचालक ने बताया कि रात करीब 1 बजे सोनम उनके ढाबे में आई। उसने कहा कि उसे एक फोन कॉल करना है। ढाबे वाले ने अपने फोन से बात कराई। बताया जा रहा है कि सोनम ने अपने भाई को फोन किया फिर ढाबे के मालिक ने पुलिस को फोन किया जिसके बाद पुलिस सोनम को लेकर गई।

मेघालय पुलिस ने क्या कहा?

सोनम ने गाजीपुर में ही क्यों सरेंडर किया, राजा को शिलांग ले जाकर मारने की प्लानिंग कैसे और कब हुई? पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर मेघालय पुलिस और सोनम के परिवार के अलग-अलग दावे हैं। मेघायल  पुलिस का कहना है कि सोनम ही ने पति राजा की हत्या करवाई। सोनम ने राजा को मारने के लिए पेशेवर कातिलों को सुपारी दी थी लेकिन सोनम का परिवार मेघायल पुलिस की इस थ्योरी को गलत बता रहा है। सोनम के पिता का कहना है कि मेघायल पुलिस झूठ बोल रही है और कहानी गढ़ रही है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *