
टेम्बा बावुमा
Temba Bavuma Test captaincy record: टेम्बा बावुमा और साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त आईसीसी खिताब जीतने के काफी करीब है। एक मैच जीतते ही साउथ अफ्रीका टेस्ट के चैंपियन बन जाएंगे। हालांकि ये काम आसान नहीं है, क्योंकि उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से होगा। इस बीच साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने ऐसा अनोखा काम किया है, जो शायद आपको पता ना हो। अगर यही सिलसिला जारी रहा तो फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी मुश्किल खड़ी हो सकती है।
अभी तक अपनी कप्तानी में एक भी टेस्ट नहीं हारे हैं टेम्बा बावुमा
टेम्बा बावुमा की कप्तानी में ऐसा लगता है कि साउथ अफ्रीका की टीम हारना ही भूल चुकी है। मजेदार बात आपको बताते हैं। अब तक टेम्बा वे अपनी टीम की नौ टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। इसमें से आठ मुकाबले टीम ने जीते हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है। ये अपने आप में कमाल की बात है। टेम्बा का जीत का प्रतिशत 100 है। वैसे तो साउथ अफ्रीका के और भी टेस्ट कप्तान रहे हैं, जिन्होंने एक भी मैच नहीं हारा और उनका जीत का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत का है। लेकिन टेम्बा ने 9 मैचों में कप्तानी की, बाकी कप्तान इससे कम मैच खेले हैं। इसलिए ये अपने आप में एक बड़ी बात है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को रहना होगा सतर्क
वैसे तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी मजबूत माना जा रहा है। टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है, लेकिन अगर टेम्बा का ये जीत का सिलसिला जारी रहा तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। इसलिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे।
खिताब के करीब पहुंच कर चूक रही साउथ अफ्रीका की टीम
साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त तीनों फॉर्मेट में बहुत अच्छा खेल दिखा रही है, लेकिन खिताब के काफी करीब जाकर चूक जा रही है। एक बार तो भारत ने ही उसका सपना तोड़ा है। साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था, इसके बाद टीम आईसीसी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थी। लेकिन अब इस बार साउथ अफ्रीका की टीम कतई हारना नहीं चाहेगी। अगर टेम्बा का ये विजयी अभियान जारी रह तो फिर साउथ अफ्रीका से आईसीसी खिताब ज्यादा दूर नहीं है।