बर्थडे के एक दिन बाद ही फेमस फिल्म मेकर की हार्ट अटैक से मौत, माधुरी से लेकर मिथुन को दे चुके थे काम


Sridevi partho ghosh
Image Source : INSTAGRAM
श्रीदेवी और पार्थो घोष।

हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में देने वाले चर्चित निर्देशक पार्थो घोष का सोमवार को निधन हो गया। 75 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया तो अलविदा कह दिया। दिल का दौरा पड़ने से पार्थो घोष की जान गई। 9 जून, सोमवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। 1990 और 2000 के दशक में उन्होंने दर्शकों को सस्पेंस, भावनाओं और सामाजिक संदेशों से भरपूर कहानियां दीं। वे खासतौर पर अपनी सुपरहिट फिल्मों ‘100 डेज’ और ‘अग्नि साक्षी’ के लिए जाने जाते हैं। एक्ट्रेस ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने उनके निधन की जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि पार्थों के निधन से उनका दिल टूट गया है। 

80 के दशक में की थी करियर की शुरुआत

8 जून 1949 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में जन्मे पार्थो घोष का बचपन कला, साहित्य और संगीत के बीच गुजरा। जन्मदिन के ठीक एक दिन बाद ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बीते दिन अपना जन्मदिन मनाने के बाद आज सुबह उन्होंने दुनिया से विदाई ली। फिल्मों के प्रति उनका लगाव उन्हें मुंबई ले आया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1985 में बंगाली सिनेमा में एक सहायक निर्देशक के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों की ओर रुख किया और निर्देशन की बागडोर संभाली।

‘100 डेज’ से मिली असली पहचान

पार्थो घोष को पहली बार बड़ी पहचान मिली साल 1991 में आई ‘100 डेज’ से। माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ अभिनीत इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने ख़ूब सराहा। यह फिल्म तमिल फिल्म ‘नूरवथु नाल’ का हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म की सफलता ने उन्हें बॉलीवुड में मजबूत जगह दिलाई। इसके बाद उन्होंने 1992 में दिव्या भारती और अविनाश वधावन को लेकर ‘गीत’ बनाई। लेकिन उनके करियर का बड़ा मोड़ 1993 में आया जब उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती और आयशा जुल्का के साथ ‘दलाल’ बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई।

partho manisha koirala

Image Source : INSTAGRAM

पार्थो और मनीषा कोइराला।

इस फिल्म से दिया था बड़ा संदेश

साल 1996 में आई ‘अग्नि साक्षी’ ने पार्थो घोष को एक संवेदनशील और गंभीर विषयों पर फिल्में बनाने वाले निर्देशक के रूप में स्थापित किया। नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म की कहानी घरेलू हिंसा जैसे मुद्दे पर केंद्रित थी और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। अपने करियर में उन्होंने 15 से अधिक फिल्में निर्देशित कीं, जिनमें थ्रिलर, रोमांस और सामाजिक विषयों की विविधता देखने को मिली। उनकी अंतिम फिल्म थी ‘मौसम इकरार के, दो पल प्यार के’, जो 2018 में रिलीज़ हुई।

सिनेमाई विरासत

पार्थो घोष को उनके योगदान के लिए सराहा भी गया। उनकी फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में नामांकन मिला था। पार्थो घोष ने भारतीय सिनेमा को ऐसी कहानियां दीं, जो आज भी दर्शकों की स्मृति में जीवित हैं। उनके निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है, लेकिन उनकी फिल्मों की विरासत उन्हें हमेशा ज़िंदा रखेगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *