बस्तर: नक्सलियों के आईईडी की चपेट में आए सुरक्षाबलों के जवान, एडिशनल एसपी शहीद, कई जवान घायल


Sukma IED Blast
Image Source : X/ANI
सुकमा में आईईडी की चपेट में आई सुरक्षाबल की टीम

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों की एक टीम नक्सलियों के आईईडी की चपेट में आ गई। आईईडी ब्लास्ट में एडिशनल एसपी सहित कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां एडिशनल एसपी को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।

आईईडी ब्लास्ट कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास हुआ। यहां प्रेशर आईईडी में विस्फोट के चलते कोंटा संभाग के एएसपी आकाश राव गिरिपंजे गंभीर रूप से घायल हो गए। सुकमा में हुए इस प्रेशर आईईडी विस्फोट में कुछ अन्य अधिकारी और जवान भी घायल हुए हैं।

बस्तर आईजी ने क्या बताया?

बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि एएसपी आकाश राव गिरिपंजे सीपीआई(एम) द्वारा 10 जून को भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर किसी भी तरह की नक्सली घटना को रोकने के लिए क्षेत्र में पैदल गश्त ड्यूटी पर थे। सभी घायलों का कोंटा अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में एएसपी आकाश राव की हालत बेहद गंभीर और नाजुक थी। उनकी मौत हो चुकी है। अन्य घायल फिलहाल खतरे से बाहर हैं।”

सुकमा एसपी का बयान

 सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि कई अन्य अधिकारी और जवान घायल हुए हैं। ब्लास्ट में कोन्टा थाना प्रभारी (टीआई) और एसडीपीओ भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। यह घटना कोन्टा थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब पुलिस टीम गश्त पर निकली थी। इस हमले ने एक बार फिर नक्सली हिंसा की भयावहता को उजागर कर दिया है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *