‘बहुत बेवकूफ हो…’ अब एकता कपूर-अनुराग कश्यप के बीच छिड़ी जुबानी जंग, ‘सास-बहू ड्रामा’ पर मचा बवाल


Ekta Kapoor
Image Source : INSTAGRAM
एकता कपूर, अनुराग कश्यप।

बॉलीवुड में कंटेंट को लेकर एक बार फिर नया और जोरदार विवाद खड़ा हो गया है। इस बार बहस की जड़ नेटफ्लिक्स और भारत में लॉन्च हुआ उसका शो ‘सेक्रेड गेम्स’ बना है, जिसे लेकर बॉलीवुड के दो बड़े चेहरे आमने-सामने हैं। हाल ही में अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सांरडोस पर उनके विचारों को लेकर निशाना साधा था और उन्हें मूर्ख कहते हुए कहा था कि नेटफ्लिक्स को भारत में ‘सास बहू ड्रामे’ के साथ भारत में शुरुआत करनी चाहिए थी। इस मामले पर अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप और टीवी क्वीन एकता कपूर आमने-सामने आ गए हैं। एकता कपूर ने अनुराग कश्यप के इस बयान का खुलकर विरोध किया है।

क्या है विवाद?

विवाद की शुरुआत नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस के एक बयान से हुई। टेड ने निखिल कामथ के डब्ल्यूटीएफ पॉडकास्ट के साथ बातचीत के दौरान भारत में अपनी शुरुआत पर अपने विचार साझा किए। जिसमें उन्होंने कहा कि 2018 में भारत में ‘सेक्रेड गेम्स’ से शुरुआत करना शायद उनकी रणनीतिक गलती थी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें दोबारा मौका मिलता तो वे नेटफ्लिक्स को ज्यादा ‘लोकप्रिय’ कंटेंट के साथ शुरू करते। सारंडोस के इस बयान पर अनुराग कश्यप ने उनकी आलोचना की।

क्या बोले अनुराग कश्यप?

अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स के सीईओ के बयान पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर टेड को ‘बेवकूफ’ बताते हुए कहा कि उन्हें सास-बहू ड्रामा से शुरुआत करनी चाहिए थी। कश्यप की टिप्पणी एकता कपूर और नेटफ्लिक्स के बीच हाल ही में हुए सौदे से जुड़ी थी, जिसमें बालाजी टेलीफ़िल्म्स के साथ साझेदारी में शो बनाए जा रहे हैं। अनुराग ने लिखा- ‘नेटफ्लिक्स सीईओ टेड सारंडोस को लगता है कि भारत में ‘सेक्रेड गेम्स’ से शुरुआत करना सही फैसला नहीं था। शायद कोई ज्यादा पॉपुलरल शो ज्यादा काम करता। अगर उन्हें फिर मौका मिले तो वह सास-बहू सीरयल के साथ शुरुआत करते और अब वही कर रहे हैं। मुझे पहले से पता है कि टेक्नोलॉजी वाले कहानी कहने के मामले में बेवकूफ होते हैं, लेकिन टेड सारंडोस खुद ही बेवकूफी की परिभाषा हैं, यह अब पता चला। अब सब समझ में आ गया है।’

एकता कपूर ने अनुराग कश्यप पर साधा निशाना

अनुराग के इस तंज पर एकता कपूर चुप नहीं रहीं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग को ‘क्लासिस्ट’ और ‘बेवकूफ’ कह दिया। एकता का कहना है कि खुद को स्मार्ट दिखाने की कोशिश में अनुराग उन कंटेंट फॉर्मेट को नीचा दिखा रहे हैं, जिन्होंने करोड़ों भारतीय दर्शकों के साथ भावनात्मक रिश्ता बनाया है। एकता ने आगे लिखा कि जो लोग पारिवारिक कहानियों और सास-बहू के ड्रामे को ‘लो क्लास’ मानते हैं, दरअसल वे खुद को दूसरों से बेहतर दिखाना चाहते हैं। उन्होंने अनुराग को थोड़ी ‘शिष्टता’ और ‘आत्म-जागरूकता’ दिखाने की सलाह दी, क्योंकि हर कंटेंट की अपनी जगह और दर्शक होते हैं।

Ekta Kapoor

Image Source : INSTAGRAM

एकता कपूर का पोस्ट।

एकता कपूर ने बनाए हैं कई हिट टीवी सीरियल?

एकता कपूर अपने हिट सास-बहू ड्रामा के लिए फेमस हैं। उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘भाग्य लक्ष्मी’ और ‘कुंडली भाग्य’ जैसे शो से भारतीय टेलीविजन में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं, अनुराग कश्यप ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी कहानियों के लिए जाने जाते हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *