
हेनरिक क्लासेन
साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने कुछ दिनों पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके इस फैसले ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था। उन्होंने जब रिटायरमेंट की घोषणा की तब किसी को इसके पीछे की वजह नहीं मालूम था। लेकिन अब क्लासेन ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने क्यों सिर्फ 33 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया।
हेनरिक क्लासेन ने बताई संन्यास लेने की वजह
हेनरिक क्लासेन ने बताया कि अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने के साथ-साथ वह दुनियाभर के बड़े-बड़े टी-20 लीग में खेलना चाहते थे, लेकिन क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के साथ समझौता नहीं हो पाया और उसके बाद कोचिंग में हुए बदलाव की वजह से भी उन्हें ये फैसला लेना पड़ा। क्लासेन साउथ अफ्रीका के लिए 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते थे। लेकिन रोब वाल्टर के कोच पद से हटने और व्हाइट बॉल टीम के लिए शुकरी कोनराड को कोच बनाए जाने से क्लासेन के भविष्य को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई।
CSA के साथ नहीं बैठ पाया हेनरिक क्लासेन का तालमेल
रैपोर्ट के हवाले से हेनरिक क्लासेन ने कहा कि उन्होंने काफी समय तक महसूस किया कि उन्हें अपने प्रदर्शन से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता, चाहे टीम जीते या हारे। ऐसी जगह में रहना सही नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोब के साथ उनकी लंबी बातचीत हुई थी और क्लासेन उनसे कहा कि जो कुछ हो रहा है, वो उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है। वह इसका उतना आनंद नहीं ले रहा हूं। उन्होंने इस दौरान रोब वॉल्टर से काफी देर तक बातचीत की और 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप तक सब कुछ अच्छी तरह से प्लान किया।
साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन का प्रदर्शन
उन्होंने आगे कहा कि इसलिए जब रोब ने कोच के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त कर लिया और सीएसए के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात नहीं बनी, तो इससे उनके लिए ये फैसला लेना और भी आसान हो गया। आपको बता दें कि क्लासेन ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए चार टेस्ट, 60 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 104 रन, वनडे में 2141 रन और टी-20 में एक हजार रन बनाए। अब वह दुनियाभर के टी-20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें
T20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने पूरे किए 10000 रन, करियर में हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम