OnePlus 13s Review: साइज में छोटा लेकिन तगड़े हैं फीचर्स, जानें हमारा एक्सपीरियंस


OnePlus 13s Review
Image Source : INDIA TV
वनप्लस 13s रिव्यू

वनप्लस ने 2017 में अपना पिछला कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन OnePlus 5T लॉन्च किया था। यह कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन में से एक है। करीब 8 साल के बाद कंपनी ने फिर से कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन OnePlus 13s लॉन्च किया है। यह फोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए OnePlus 13 सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है। फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 12GB रैम, 512GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन सिल्क, ब्लैक वेल्वेट और पिंक सैटिन में आता है। हमने इसके पिंक सैटिन कलर वाले मॉडल को यूज किया है। जानिए हमारा इस फोन के साथ कैसा एक्सपीरियंस रहा है….

OnePlus 13s: डिजाइन और डिस्प्ले

OnePlus 13s का मेन USP इसका डिजाइन है। यह देखने में काफी हद तक iPhone की तरह लगता है। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश दिया गया है। वहीं, फोन के चारों ओर एल्युमीनियम फ्रेम दिया गया है। फोन के बाईं ओर अलर्ट स्लाइडर की जगह नया मल्टी-फंक्शन बटन Plus Key दिया गया है। इस बटन का इस्तेमाल आप कैमरा से लेकर स्क्रीनशॉट लेने तक के लिए कर सकते हैं। वहीं, दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर के अलावा एक पावर बटन मिलेगा। इस फोन का वजन 185 ग्राम है।

फोन का वजन इतना है कि आप इसका इस्तेमाल सिंगल हैंड ऑपरेशन के लिए कर सकते हैं यानी एक हाथ से इस फोन को आप आसानी से यूज कर सकते हैं। OnePlus 13s में नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, सिम कार्ड स्लॉट और USB Type C पोर्ट दिए गए हैं। इस फोन का डिजाइन मुझे काफी पसंद आया है। इसका लुक और फील भी अच्छा है। कंपनी ने फोन के साथ सॉफ्ट सिलिकॉन कवर भी दिया है।

Call Drops और खराब इंटरनेट से हैं परेशान? TRAI ने की तैयारी, घर के अंदर मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *