
अपनी शादी से खुश नहीं थी सोनम
इंदौर में सोनम के साथ शादी के बाद राजा रघुवंशी मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गया था लेकिन वहां उसकी मौत उसका इंतजार कर रही थी। सबसे खौफनाक ये है कि इस मर्डर मिस्ट्री के पीछे कोई और नहीं बल्कि खुद उसकी पत्नी सोनम का हाथ था। सोनम ने ही उसके मर्डर का प्लान बनाया था और इस प्लान में तीन अन्य लोगों ने उसकी मदद की, जिनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। कथित रूप से पति की हत्या करवाने के बाद सोनम सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी, जहां उसने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। राजा से शादी होने के बाद सोनम खुश नहीं थी, ये हम नहीं कह रहे हैं, ये तस्वीरें और वीडियो में साफ देखा जा सकता है।
देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें और वीडियोज
शादी की इन फोटोज में सोनम बिल्कुल खुश नहीं दिखाई दे रही है, क्योंकि शायद वह राजा से शादी नहीं करना चाहती थी।

अपनी शादी से खुश नहीं थी सोनम
सोनम के घर वालों को इसका अंदाजा नहीं था कि सोनम को राजा पसंद नहीं है, लेकिन अब इन्हीं तस्वीरों और वीडियोज को देखकर उन्हें भी संदेह हो रहा है।

अपनी शादी से खुश नहीं थी सोनम
शादी की तस्वीरों में सोनम अपनी शादी से बिल्कुल खुश नहीं दिख रही है।

अपनी शादी से खुश नहीं थी सोनम
शादी का वीडियो भी सामने आया है, इस वीडियो में भी जब राजा रघुवंशी सोनम रघुवंशी की मांग भर रहा है तो सोनम बिल्कुल खुश नजर नहीं आ रही है। जबकि शादी की रस्मों के एक वीडियो में दूल्हा राजा रघुवंशी बेहद खुश नजर आ रहा है।
देखें वीडियो
हल्दी की रस्म के दौरान भी राजा रघुवंशी बेहद खुश नजर आ रहा है।

अपनी शादी से खुश था राजा
सोनम ने किया सरेंडर, खुला हत्या का राज
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मामले पर पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा, “कल रात जब राज कुशवाहा और अन्य पकड़े गए, तो अचानक वह सामने आ गई। यह अपने आप में सब कुछ कहता है। एक बार जब टीम वहां पहुंच जाएगी, तो वे उसे गिरफ्तार कर लेंगे और ट्रांजिट रिमांड ले लेंगे… हां, ऐसा लगता है (सोनम का एक प्रेमी था)… मेघालय पुलिस की दो टीमें मध्य प्रदेश में हैं और एक टीम सोनम को उत्तर प्रदेश लेने जा रही है… यह एक तथ्य है कि उसने अपने रिश्तेदारों को बुलाया था, लेकिन यह सब छापे के बाद हुआ… अगर आप इसे तार्किक रूप से देखें, तो इतने दिनों तक वह बाहर नहीं आई थी, लेकिन कल रात जब राज कुशवाह और अन्य पकड़े गए, तो अचानक वह सामने आ गई। यह अपने आप में सब कुछ कहता है।”
