Video: मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेनों से गिरे यात्री, गेट पर लटककर कर रहे थे यात्रा, हादसे के बाद लोकल सेवाएं प्रभावित


Mumbra train accident
Image Source : INDIA TV
मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर हादसा

महाराष्ट्र के मुंबई में चलती ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य यात्रियों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर किसी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। हादसा सुबह 9.20 बजे मुंबा रेलवे स्टेशन पर हुआ। छत्रपति शिवाजी टर्मिनल की तरफ जा रही लोकल ट्रेन फास्ट ट्रैक में आ रही ट्रेन से से कई यात्री गिर गए। इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है तथा 9 लोगों को उपचार के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल कलवा में भर्ती कराया गया है।

यात्रियों के ट्रेन से गिरने की प्राथमिक जानकारी कसारा की तरफ जाने वाले लोकल गार्ड ने दी थी। सेंट्रल रेलवे की तरफ से कहा गया है कि दुर्घटना की जांच शुरू हो गई है। इस घटना से लोकल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

 

कैसे हुआ हादसा?

सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल धनराज नीला ने बताया कि आठ लोग ट्रैक पर गिरे थे। अब तक अस्पताल से किसी की मौत की खबर नहीं मिली है। यह हादसा मुंब्रा और दिवा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। हादसे का शिकार हुए यात्री लोकल ट्रेन के दरवाजे पर लटककर यात्रा कर रहे थे। उनके बैग आपस में टकरा गए, जिससे यह हादसा हुआ। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उन्हें 9.30 बजे इस हादसे की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि एक लोकल ट्रेन कसारा की तरफ जा रही थी और दूसरी ट्रेन सी एस टी एम की तरफ आ रही थी। दोनों लोकल ट्रेन के यात्री दरवाजे पर लटक कर खड़े थे। इनमें से किसी एक यात्री का बैग टकराने से दरवाजे पर खड़े यात्री ट्रैक पर गिर गए। जो लोग लोकल ट्रेन के फुट बोर्ड पर खड़े होकर यात्रा कर रहे थे, वही लोग गिरे हैं।

सभी कोच में ऑटोमैटिक गेट लगाने का फैसला

मुंबई में हुए हादसे के बाद रेलवे ने सभी रेकों में बदलाव करने का फैसला किया है। फिलहाल जितने भी रेक बनाए जा रहे हैं, उनमें एक ऑटोमैटिक गेट बंद करने और खुलने की सुविधा होगी। जो रेक अभी सेवा में मौजूद हैं, उन्हें दोबारा डिजाइन किया जाएगा और सभी रेक में ऑटोमैटिक दरवाजा खुलने और बंद होने की सुविधा दी जाएगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *