
जेनिफर विंगेट और ऐश्वर्या राय।
फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई सितारे नजर आ चुके हैं। कुछ ने बड़े मुकाम हासिल किए तो कुछ चंद शोज और फिल्मों में काम कर के गायब हो गए, लेकिन आज हम एक ऐसी हसीना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पर्दे पर नजर आईं, बल्कि स्टारडम का भी स्वाद चखा और आज अभिनय की दुनिया का चर्चित चेहरा हैं, जिनके लाखों दीवाने भी हैं। ये फिल्मों, टीवी और ओटीटी तीनों ही प्लेटफॉर्म पर काम कर चुकी हैं। ये टीवी इंडस्ट्री की सबसे महंगी हीरोइनों में शुमार हैं। इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। ये अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना लेती हैं और सालों से इंडस्ट्री में टिकी हुई हैं। प्रोफेशनल लाइफ में भले ही एक्ट्रेस ने सफलता देखी, लेकिन इनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही और प्यार में मिले धोखे के बाद ये अकेले ही अपनी दुनिया में रहती हैं।
कौन है ये एक्ट्रेस?
भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे प्रसिद्ध और सफल अभिनेत्रियों में से एक, जेनिफर विंगेट ने छोटे पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाई है। एक बाल कलाकार के रूप में करियर की शुरुआत करने वाली जेनिफर समय के साथ न केवल अभिनय के क्षेत्र में बल्कि लोकप्रियता और कमाई के मामले में भी शीर्ष पर पहुंचीं। जेनिफर विंगेट का जन्म 30 मई 1985 को मुंबई में हुआ था। उनकी मां प्रभा पंजाबी हैं, जबकि उनके पिता हेमंत विंगेट महाराष्ट्रीयन ईसाई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पिता रिलायंस इंडस्ट्रीज में कार्यरत थे और मां एक गृहिणी हैं। उनका बचपन एक साधारण परिवारिक माहौल में बीता, लेकिन अभिनय के प्रति उनका लगाव शुरू से ही था।
बॉलीवुड से अभिनय की शुरुआत
जेनिफर ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की। मात्र 10 साल की उम्र में उन्होंने ‘अकेले हम अकेले तुम’ (1995) में आमिर खान और मनीषा कोइराला के साथ चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अभिनय किया। इसके दो साल बाद वह रानी मुखर्जी की फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ (1997) में नजर आईं। साल 2003 में आई फिल्म ‘कुछ न कहो’ में उन्होंने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ पूजा की भूमिका निभाई। चंद फिल्मों तक ही उनका करियर सीमित नहीं रहा। इसके बाद उन्होंने कई और चीजों को भी एक्सप्लोर करना शुरू किया और इसी के साथ उन्होंने टीवी की दुनिया का रुख किया, जहां उन्हें फिल्मों से भी बड़ी सफलता मिली।
टेलीविजन में पहचान की शुरुआत
फिल्मों के बाद जेनिफर ने टेलीविजन जगत में आ गई और यहां उन्हें असली पहचान मिली। ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘क्या होगा निम्मो का’, ‘शकालका बूम बूम’ और ‘कहीं तो होगा’ जैसे शोज में उन्होंने सहायक भूमिकाएं निभाईं, लेकिन उनकी एक्टिंग की गहराई को दर्शकों ने तुरंत पहचाना। साल 2007 में जेनिफर को टीवी शो ‘संगम’ में मुख्य भूमिका मिली, जिसमें उन्होंने गंगा भाटिया का किरदार निभाया। साल 2010 में उन्होंने ‘दिल मिल गए’ में डॉ रिद्धिमा गुप्ता का रोल निभाया, जहां उन्होंने सुकीर्ति कांडपाल को रिप्लेस किया। शो में करण सिंह ग्रोवर और करण वाही के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। साल 2013 में संजय लीला भंसाली के टेलीविजन शो ‘सरस्वतीचंद्र’ में जेनिफर की भूमिका ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया। उनके अभिनय को दर्शकों और आलोचकों ने खूब सराहा और इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले।
ग्रे किरदार में नयी पहचान
साल 2016 में ‘बेहद’ शो में उन्होंने एक जटिल और ग्रे-शेड किरदार ‘माया’ निभाया। इस किरदार में उनके प्रदर्शन ने दर्शकों को चौंका दिया और उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह पारंपरिक भूमिकाओं से कहीं आगे की कलाकार हैं। इस शो के दौरान वे भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी एक्ट्रेस बन गईं। जेनिफर ने टेलीविजन के बाद ओटीटी की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने वेब सीरीज ‘कोड एम’ से ओटीटी पर डेब्यू किया, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहना मिली। इसके बाद वह ‘रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी’ में भी नजर आईं।
प्यार, शादी और तलाक
‘दिल मिल गए’ के दौरान जेनिफर विंगेट और उनके को-स्टार करण सिंह ग्रोवर के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कुछ समय तक डेटिंग के बाद अप्रैल 2012 में दोनों ने शादी कर ली। करण की यह दूसरी शादी थी, वो श्रद्धा निगम के साथ पहले से ही मैरिड थे। उन्होंने अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर जेनिफर विंगेट का हाथ थाम लिया। दोनों टीवी के सबसे पॉपुलर कपल बन गए। दोनों की केमिस्ट्री ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन चर्चा में रही। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं सका और साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों ने ही इस पर चुप्पी साधे रखी और इस पर बात करने से बचे। कहा जाता है कि जेनिफर से शादी के बंधन में रहते हुए भी करण सिंह ग्रोवर बिपाशा बसु के करीब आ गए। दोनों एक साथ फिल्म ‘अलोन’ में काम कर रहे थे। इसके बाद जेनिफर और करण को बीच दूरियां बढ़ीं और वो अलग हो गए। अब करण ने बिपाशा बसु तीसरी शादी कर ली है और एक बेटी देवी के पिता हैं, लेकिन जेनिफर आज भी अकेले ही जिंदगी काट रही हैं। एक्ट्रेस ने 40 सा की उम्र में भी दूसरी शादी नहीं की।