गले पर बैंडेज, फफक-फफक कर रोईं दीपिका कक्कड़, कैंसर की सर्जरी के बाद हुईं लाचार, दिखा ऐसा हाल


Dipika kakar
Image Source : INSTAGRAM
दीपिका कक्कड़।

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं। दीपिका को लिवर से जुड़ी बीमारी थी। शुरुआत में पता चला कि उन्हें टेनिस बॉल के बराबर ट्यूमर था, लेकिन बाद में कैंसर की पुष्टि हुई। इस बीमारी के इलाज के लिए उनकी सर्जरी की गई, जो लगभग 14 घंटे तक चली। हालांकि अब राहत की खबर यह है कि दीपिका की हालत पहले से बेहतर है और वो रिकवर कर रही हैं, लेकिन इसके साथ ही वो पोस्ट सर्जरी वाली परेशानियों से भी जूझ रही हैं। दीपिका के पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दीपिका की सर्जरी के बाद की झलक दिखाई। वीडियो में दीपिका अस्पताल में हैं और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। दीपिका ने भी इस वीडियो में अपने फैंस से बातचीत की और अपनी हेल्थ अपडेट दी। इस दौरान वो फूट-फूटकर रो पड़ीं। 

दीपिका की भावुक प्रतिक्रिया

वीडियो में जब शोएब ने दीपिका से बात कराई तो वो भावनाओं में बह गईं और रोने लगीं। दीपिका ने कहा, ‘कुछ कहने को है नहीं। सर्जरी के बाद बहुत इमोशनल हो गई हूं। पहले ही बहुत इमोशनल थी, अब और ज्यादा हो गई हूं। छोटी-छोटी बातों पर रोने लगती हूं।’ दीपिका ने अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अस्पताल में भी कई अजनबी लोग उन्हें पहचानते थे और उनके लिए दुआ कर रहे थे। कई नर्स भी उनके लिए दुआ करने आई और हौसला दीं। उन्होंने कहा, ‘हॉस्पिटल में भी लोग मुझे कहते थे कि मैम आप ठीक हो जाओगी। यहां तक कि दूसरे पेशेंट्स के रिश्तेदार भी मेरे लिए दुआ कर रहे थे। ये सब बहुत भावुक कर देने वाला था।’

दीपिका को इस वजह से हुई तकलीफ

उन्होंने यह भी बताया कि सर्जरी के बाद उन्हें खांसी हो गई थी, जिससे टांकों में तकलीफ हो रही थी, लेकिन अब वो पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं। दीपिका ने कहा कि वो जल्द ही अपने फैन्स से आराम से बात करेंगी। दीपिका इस दौरान थकी और लाचार नजर आईं। वीडियो की शुरुआत में उन्हें आप नाश्ता करते देख सकते हैं। वो अस्पताल के कपड़ों में दिख रही हैं। इसके अलावा उनके चेहरे पर बैंडेज लगी हुई, जिसमें कुछ मेडिकल एसेसरीज लगी दिख रही है। एक्ट्रेस के पति शोएब ने भी अपने फैंस से दुआ करने के लिए धन्यवाद कहा। बेटे की फिकर करते हुए उन्होंने कहा कि अब वो भी ठीक है और परिवार के लोग उसका काफी ध्यान रख रहे हैं। पूरे परिवार का उन्हें साथ मिला और साथ काम करने वाले लोगों ने भी पूरा ध्यान रखा है।

यहां देखें वीडियो

शोएब की भावुक जर्नी

वीडियो में शोएब इब्राहिम ने बताया कि इस मुश्किल दौर में उन्हें कई लोगों का साथ मिला। उन्होंने बताया कि मेरे घर पर जो लोग काम करते हैं, उन्होंने अपने घर जाना तक छोड़ दिया और मेरी फैमिली की तरह हमारे साथ खड़े रहे। मेरी मां ने बहुत मदद की। दीपिका की मम्मी भी लगातार हमारे साथ थीं। उन्होंने यह भी बताया कि जब दीपिका अस्पताल में थीं, तब उनका बेटा रुहान घर पर था और पूरे परिवार ने मिलकर उसका ध्यान रखा। शोएब ने कहा, ‘मम्मी और बाकी घर के लोगों ने रुहान को बहुत अच्छे से संभाला, उसे बाहर घुमाने ले जाते थे ताकि उसका ध्यान बंटे।’ 

बेटे रुहान से हुई मुलाकात ने दीपिका को दी मुस्कान

वीडियो के अंत में सबसे इमोशनल मोमेंट तब आया जब दीपिका से मिलने उनकी मां, शोएब की मां और उनका बेटा रुहान अस्पताल पहुंचे। बेटे को देखकर दीपिका के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। वीडियो में दिखा कि रुहान अपनी मां के साथ खेल रहा है और दीपिका उसे देखकर बेहद खुश हो रही हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *