‘मैं विधवा बनकर तुमसे करूंगी शादी’, सोनम ने राज से किया था वादा, जानिए कैसे रची गई राजा के हत्या की साजिश?


राजा रघुवंशी मर्डर केस
Image Source : INDIA TV GFX
राजा रघुवंशी मर्डर केस

राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम को गिरफ्तार किए जाने के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। सोनम ने शादी से पहले ही ‘विधवा’ होने की प्लानिंग कर ली थी। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उसकी ही पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवा दी। सोनम ने जिसे अपना जीवनसाथी बनाया, महज शादी के 5 दिन बाद ही अपने पति के हत्या की साजिश रच डाली। 

साजिश की शुरुआत शादी के 5वें दिन

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। परिवार में खुशियां थीं, सब कुछ सामान्य दिख रहा था। लेकिन सूत्रों के मुताबिक 16 मई को सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा को अपने रास्ते से हटाने की साजिश रच ली थी। 

‘मैं विधवा बनकर तुमसे शादी करूंगी’– सोनम का वादा

दरअसल, राज कुशवाहा, सोनम के पिता के यहां काम करता था लेकिन तकरीबन 5 महीने पहले दोनों के बीच प्यार पनप गया। सोनम जानती थी कि उसके पिता दिल के मरीज हैं और अगर वो राज कुशवाहा से शादी करने की बात अपने पिता से करती है तो उसके पिता नहीं मानेंगे। 

शादी के 5वें दिन ही कहा- राजा को खत्म कर देते हैं

इसके बाद सोनम ने राज को शादी के 5वें दिन कहा कि राजा को खत्म कर देते हैं। पूरी कहानी को लूट की घटना बता देंगे। अगर एक बार मैं विधवा हो गई तो पिताजी अपनी विधवा बेटी की शादी तुमसे कर सकते हैं। ये बात सुन कर राज कुशवाहा भी सोनम की बात मान गया। 

अपने होम स्टे की लोकेशन राज को भेजा

सूत्रों के मुताबिक, सोनम और राज रघुवंशी चेरापूंजी के एक होम स्टे में ठहरे थे। आरोपी भी घटना से ठीक पहले सोनम के होमस्टे से 1 किमी दूर एक होटल में ठहरे थे। अपने होम स्टे की लोकेशन आरोपियों को सोनम ने ही भेजी थी। 

राजा रघुवंशी मर्डर केस

Image Source : INDIA TV

राजा रघुवंशी मर्डर केस

राजा को सूनसान पहाड़ी इलाके में ले गई सोनम

सूत्रों के मुताबिक, 23 मई को फोटोशूट के बहाने सोनम राजा को सुनसान पहाड़ी इलाके में ले गई। वहां सोनम खुद तो पीछे रुक गई और तीन युवक राजा की तरफ आगे बढ़े। जैसे ही खाली जगह मिली तो आरोपियों ने हत्या को अंजाम दे दिया।

हत्या के बाद फिल्मी अंदाज में हुई फरार

राजा की हत्या 23 मई को कर दी गई। उसी शाम सोनम शिलांग से गुवाहाटी पहुंची। वहां से ट्रेन पकड़ी और वाराणसी होते हुए गाजीपुर निकल गई। इस दौरान अपने मोबाइल फोन तोड़ दिए ताकि पुलिस ट्रेस न कर सके।

प्रेमी के पकड़े जाने के बाद सोनम ने मान ली हार

जांच के दौरान सोनम का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया। इसमें सोनम आरोपियों से बात करते हुई दिखती है। फिर CDR और कॉल ट्रेसिंग से राज कुशवाहा की लोकेशन इंदौर में मिली और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही सोनम को ये पता चला कि राज कुशवाहा पकड़ा जा चुका है तो उसने समझ लिया कि खेल खत्म हो चुका है। कुछ देर बाद उसकी भी गिरफ्तारी हो गई।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *