PM मोदी के साथ हुई विदेश से लौटे डेलिगेशन के सांसदों की मीटिंग में क्यों नहीं पहुंचे ओवैसी? खुद बताई वजह


Asaduddin Owaisi
Image Source : PTI
असदुद्दीन ओवैसी, पीएम आवास पर हुई मीटिंग में नहीं पहुंचे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम अपने आधिकारिक आवास पर विदेश से लौटे डेलिगेशन के सांसदों के साथ मीटिंग की, जिसमें एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी नहीं पहुंचे। इसके बाद ये सवाल खड़े होने लगे कि आखिर ओवैसी पीएम आवास पर क्यों नहीं गए? इससे पहले कि ये मामला सियासी गलियारों में तूल पकड़ता, ओवैसी ने खुद ही इस बात का जवाब दे दिया और बताया कि वह कौन सी वजह थी, जिसकी वजह से वह पीएम आवास नहीं पहुंच सके।

ओवैसी ने मीटिंग में शामिल नहीं होने पर कही ये बात

असदुद्दीन ओवैसी आज शाम पीएम मोदी के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक में शामिल नहीं हुए। ANI से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं देश से बाहर हूं। मुझे मेडिकल इमरजेंसी के कारण दुबई जाना पड़ा। मेरे रिश्तेदार और बचपन के दोस्त की तबीयत खराब होने के कारण मुझे अचानक जाना पड़ा। मैंने अपने प्रतिनिधिमंडल के नेता बैजयंत पांडा को इस बारे में सूचित कर दिया था।’

पीएम मोदी ने सांसदों के साथ मीटिंग के बाद पोस्ट की फोटो

पीएम मोदी ने विदेश से लौटे सांसदों से मीटिंग की और उनका फीडबैक लिया। इस मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर एक फोटो भी पोस्ट की। जिस पर उन्होंने लिखा, ‘विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात की और शांति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता और आतंकवाद के खतरे को खत्म करने की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। जिस तरह से उन्होंने भारत की आवाज को आगे बढ़ाया, उस पर हम सभी को गर्व है।’

PM ने की सांसदों की मेजबानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को अपने आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर सांसदों की मेजबानी की। इस दौरान सांसदों ने विभिन्न राष्ट्रों में हुई अपनी बैठकों और अनुभवों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी। इन प्रतिनिधिमंडलों में विभिन्न दलों के सांसद, पूर्व सांसद और प्रतिष्ठित राजनयिक शामिल थे। 

गौरतलब है कि इन डेलिगेशन ने ऑपरेशन सिंदूर पर दुनियाभर में भारत का रुख स्पष्ट किया। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था और अपने इस ऑपरेशन को सिंदूर नाम दिया था।  

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *