
आर अश्विन पर लगा जुर्माना
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में खेल रहे हैं। वह इस टूर्नामेंट में डिंडीगुल ड्रैगन की कप्तानी कर रहे हैं। TNPL के जारी सीजन का पांचवां मुकाबला डिंडीगुल ड्रैगन और IDream तिरुप्पुर तमिझंस के बीच खेला गया। इस मैच में आर अश्विन ने आचार संहिता का उल्लंघन किया था जिसको लेकर अब उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है।
आर अश्विन पर लगा जुर्माना
डिंडीगुल के कप्तान अश्विन दो मामलों में दोषी पाए गए, जिस वजह से मैच रेफरी अर्जुन कृपाल सिंह ने उनके ऊपर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया। अश्विन को अंपायर्स के प्रति असहमति दिखाने और उपकरणों का दुरुपयोग करने के मामले में दोषी पाया गया। TNPL के एक अधिकारी ने क्रिकबज के हवाले से बताया कि मैच के बाद मैच रेफरी ने सुनवाई की। अश्विन पर अंपायरों के प्रति असहमति दिखाने के लिए 10 प्रतिशत और उपकरणों के दुरुपयोग के लिए 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। उन्होंने जुर्माना स्वीकार भी कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
डिंडीगुल की पारी के दौरान पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर आर अश्विन को LBW आउट दिया गया। अश्विन अंपायर के इस फैसले से काफी नाराज दिखे। उसके बाद अंपायर कृतिका के साथ उन्हें बहस करते हुए देखा गया। अश्विन डीआरएस का यूज नहीं कर पाए क्योंकि उनकी टीम ने पहले ही अपने सभी DRS का इस्तेमाल कर लिया था। अश्विन का मानना था कि गेंद लेग स्टंप के बार पिच हो रही थी। उन्होंने ये बात अंपायर को समझने की कोशिश की लेकिन इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। जब अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला, तब वह गुस्से में मैदान से बाहर जाते हुए दिखे। इस दौरान उन्होंने गुस्से में बल्ला पैड्स पर मारा। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
इस मैच में आर अश्विन का प्रदर्शन
अश्विन इस मैच में 11 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए। डिंडीगुल ड्रैगन की पूरी टीम 16.2 ओवर में 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 94 रन का पीछा करने उतरी तिरुप्पुर तमिझंस की टीम ने 49 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से मैच अपने नाम किया। तमिझंस की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज तुषार रहेजा ने नाबाद 65 रन बनाए और वह टीम के टॉप रन स्कोरर रहे।
यह भी पढ़ें
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी पर अब जेम्स एंडरसन का बयान आया सामने, कहा- ‘यह बहुत बड़ा सम्मान है’