WTC Final: टीम ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, मुकाबले से एक दिन पहले खोल दिए पत्ते


Temba Bavuma
Image Source : GETTY
टेम्बा बावुमा

Australia vs South Africa WTC Final: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अब बस कुछ ही घंटे दूर है। इस बार का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। जो टीम लगातार पांच दिन तक बेहतर खेल का प्रदर्शन करेगी, वो इस बार की चैंपियन बनेगी। जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वो इस खिताब को अपने ही पास रिटेन करे, वहीं साउ​थ अफ्रीका के पास पहली बार इस ट्रॉफी को जीतने का मौका होगा। इस बीच फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। 

11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा फाइनल मैच

डब्ल्यूटीसी 2025 का फाइनल 11 जून यानी बुधवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों ने काफी पहले ही अपना डेरा यहां जमा लिया था। अब खिताबी भिड़ंत की बारी है। मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से शुरू होगा, वहीं इससे आधे घंटे पहले यानी ठीक तीन बजे टॉस होगा। इस बीच साउ​थ अफ्रीका ने प्लेइंग इलेवन पर से पर्दा हटा दिया है। 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में इन प्लेयर्स को मिला मौका

टेम्बा बावुमा टीम के कप्तान हैं। उनके अलावा जिन और खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है, उसमें एडन मारक्रम, रियान रिकल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम, काइल वेर्रेने, मार्को यानसेन, केशव महाराज, ​कगिसो रबाडा और लुंगी एंगिडी को जगह दी गई है। साउथ अफ्रीका ने मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर ये साफ कर दिया है कि टीम की तैयारी पूरी है और वे आखिरी वक्त में इसका फैसला नहीं लेना चाहते हैं। टीम में जहां शानदार ओपनिंग जोड़ी है, वहीं मिडल आर्डर में भी कुछ धाकड़ खिलाड़ी शामिल गए हैं। इंग्लैंड के लॉर्ड्स की पिच को देखकर टीम ने पेस और स्पिन का बेहतरीन मिश्रण भी किया है। 

साउथ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में किया था टॉप

साउ​थ अफ्रीका ने लगातार दो साल तक टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस बार अंक तालिका में पहले नंबर पर फिनिश किया है। साउथ अफ्रीका पहली टीम थी, जिसने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को फाइनल की टिकट मिली। साउथ अफ्रीका ने 12 मैच खेलकर इसमें से 8 मुकाबले अपने नाम किए, वहीं केवल तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक मैच ड्रॉ रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार​ फिर से खिताब पर कब्जा करना आसान नहीं होने वाला। इतना ही नहीं, टेम्बा बावुमा अभी तक अपनी कप्तानी में एक भी मैच नहीं हारे हैं। अगर वे जीत का सिलसिला जारी रखने में कामयाब होते हैं तो फिर टीम चैंपियन बन सकती है। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *