सोनम-राजा रघुवंशी केस: शव मिलने पर ज्योतिषी ने परिवार को पहले ही बता दिया था ये बड़ा सच, जानकर हो जाएंगे हैरान


Sonam Raja case
Image Source : FILE
सोनम और राजा रघुवंशी

भोपाल: हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या का मामला पूरे देश में चर्चा में है। हत्या के आरोप उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर लगे हैं। इस मामले में इंडिया टीवी के कैमरे पर एक अहम किरदार की एंट्री हुई है और इस किरदार का नाम ज्योतिषी अजय दुबे है।

ज्योतिषी ने राजा के परिवार को बताई थी ये बात

इसी ज्योतिषी ने राजा का शव मिलने पर कहा था कि इसके पीछे महिला का हाथ है। ज्योतिषी अजय दुबे ने कहा कि उन्होंने राजा रघुवंशी की मां के प्रश्नों के जवाब में बताया था कि इस मामले में दो महिलाएं और 15 लोग शामिल हैं।

इंडिया टीवी से बात करते हुए ज्योतिषी अजय दुबे ने बताया कि राजा का शव मिलने के बाद वो शांति पाठ करने गए थे। तब परिजनों ने उनसे हत्या के बारे में और सोनम के बारे में पूछा था। ⁠तब अजय दुबे ने बताया था कि राजा की हत्या में किसी महिला का हाथ है। ⁠इसके अलावा ज्योतिषी ने बताया था कि सोनम सुरक्षित है।

ज्योतिषी का कहना है कि सोनम का मंगल उच्च का है और राजा का मंगल नीच का था। ⁠ऐसे में दोनों की शादी में एक की हानि तय थी और राजा की हानि हो ही गई। ⁠अब अगर सोनम किसी और से भी शादी करना चाहेगी तो भी हानि तय है क्योंकि उसका मंगल उच्च का है।

क्या है सोनम राजा का केस?

राजा रघुवंशी नाम का युवक एमपी के इंदौर से हनीमून मनाने के लिए मेघालय गया था। इस दौरान उसकी हत्या हो गई और हत्या का आरोप उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर लगा। इस साजिश में सोनम का साथ उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने दिया। खबर सामने आई कि सुपारी किलर से राजा रघुवंशी की हत्या कराई गई।

सोनम और राजा के परिवार रघुवंशी ऐप से मिले थे। इसके बाद 11 फरवरी को सोनम-राजा का रोका हुआ और 11 मई को शादी हुई।  शादी के बाद सोनम ने ही हनीमून के लिए मेघालय जाने का प्लान बनाया था। गौरतलब है कि ये मामला पूरे देश में चर्चा में बना हुआ है और जो तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं, वह चौंकाने वाले हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *