
आरोपी जुगुल निषाद गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद मर्डर केस के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जुगाल निषाद की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है।
पैर में गोली मारकर किया गया गिरफ्तार
बेलीपार थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में रात करीब 11 बजे बांसगांव मुख्य मार्ग पर कुसमौल गांव के पास पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान कुसमौल की तरफ एक बाइक सवार आता दिखा। पुलिस को देख बाइक सवार ने फायर कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में उसके बांए पैर पर गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।
बरामद किया गया ये सामान
उसके पास से अवैध तमंचा, खोखा, जिंदा कारतूस व बाइक को जब्त कर लिया गया है। इसके बाद गिरफ्तार आरोपी बांसगांव पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीओ दरवेश कुमार की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। आरोपी की पहचान बेलीपार थानाक्षेत्र के रहने वाले जुगुल किशोर के रूप में हुई है। वो मृतक दिनेश निषाद का पड़ोसी है।
7 जून को दिनेश निषाद की हुई थी हत्या
हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद की 7 जून को दिन-दहाड़े दौड़ाकर ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोरखपुर से अपने गांव बेलीपार के भरवलिया जा रहे हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद को 7 जून को चार पहिया सवार बदमाशों ने घेर लिया था। दिन दहाड़े घेरकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी।
सिर पर मारी गई थी गोली
बदमाशों द्वारा पीछा करने के शक में दिनेश निषाद बाइक को वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर छोड़कर किनारे स्थित एक तालाब की तरफ भागा था। जहां बदमाशों ने उसे घेर कर सिर पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
इस मामले में इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था केस
इस मामले में दिनेश के भाई रमेश ने जुगुल निषाद को मुख्य आरोपी सहित आठ लोगों को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस टीम व एसओजी लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। पुलिस टीम घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
गोरखपुर से राज श्रीवास्तव की रिपोर्ट