
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान 11 जून को जेल से रिहा हो सकते हैं। यह दावा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक बड़े नेता ने किया है। पीटीआई नेता के बयान से इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि फील्ड मार्शल असीम मुनीर खान के सामने झुक सकते हैं। न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ के मुताबिक, ‘पीटीआई अध्यक्ष गौहर अली खान ने दावा किया अगस्त 2023 से अदियाला जेल में बंद इमरान खान को 11 जून को जमानत मिल सकती है।’
क्यों अहम है पीटीआई नेता का बयान?
पीटीआई नेता गौहर अली खान यह बयान इस वजह से अहम है क्योंकि हाल ही में इमरान खान ने खुद को पीटीआई का संरक्षक घोषित किया था और जेल से ही राष्ट्रव्यापी आंदोलन का ऐलान किया था। गौहर का दावा उन खबरों के बाद आया है, जिनमें कहा गया कि इमरान की रिहाई को लेकर पर्दे के पीछे बातचीत चल रही है। हालांकि, इमरान खान ने खुद इन खबरों को खारिज किया है।
इमरान ने बढ़ाया मुनीर पर दबाव
वैसे देखा जाए तो भारत की ओर लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद जनता के बीच इमरान खान का समर्थन बढ़ गया है। ऐसे समय में इमरान ने भी जेल से देशव्यापी आंदोलन का ऐलान कर असीम मुनीर पर दबाव बढ़ा दिया है। हालांकि, खान ने अभी तक कुछ साफ नहीं किया है लेकिन गौहर खान के बयान ने पाकिस्तान में हलचल जरूर बढ़ा दी है। गौहर खान ने यह भी कहा है कि 11 जून का दिन इमरान खान और उनकी बेगम दोनों के लिए अहम होगा।
असीम मुनीर (L) शहबाज शरीफ (R)
इमरान-मुनीर के बीच रहा है टकराव
गौर करने वाली बात यह भी है कि इमरान खान का असीम मुनीर से टकराव लंबे वक्त से चल रहा है। खान ने साफ कहा है कि मुनीर ने ही उनकी सरकार के खिलाफ साजिश की है और उन्हें जेल भिजवाने में बड़ी भूमिका निभाई है। खान यह भी कह चुके हैं कि बुशरा बीबी की गिरफ्तारी भी मुनीर की साजिश है। पाकिस्तान की सेना देश की राजनीति में दखल देती है और यह कई मौकों पर दिखा भी है। ऐसे में इस बात की संभावना कम ही है कि इमरान की मुश्किलें कम होने वाली हैं।
क्या करेगी पाकिस्तान की सेना?
अब ऐसे में जब इस बात की अटकलों को हवा मिल रही है कि इमरान खान जेल से रिहा हो सकते हैं तो बड़ा सवाल यह भी है कि क्या पाकिस्तान की सेना ऐसा होने देगी। इस सवाल का जवाब यह है कि पाकिस्तान की सेना कभी नहीं चाहेगी कि इमरान खान जेल से रिहा हों। भले ही भारत के समाने पाकिस्तान फिसड्डी साबित हुआ है लेकिन असीम मुनीर की ताकत बढ़ी है। एब ऐसे में इमरान को लेकर मुनीर का रुख क्या रहने वाला होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: