
आमिर खान
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म के ट्रेलर में आमिर की ऑन-स्क्रीन मां उन्हें उनकी छोटी हाइट के लिए ‘टिंगू’ कहती नजर आ रही हैं। जस्ट टू फिल्मी के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने खुलासा किया कि अपने करियर की शुरुआत में वह अपनी हाइट को लेकर डरे हुए और घबराए हुए थे।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद पर मजाक करने में ज्यादा सहज हो गए हैं, खासकर अब जब वह लोगों को फिल्म में उन्हें ‘टिंगू’ कहने की अनुमति दे रहे हैं, तो आमिर ने कहा, ‘दरअसल, जावेद साहब ने एक बार ह्यूमर के बारे में कुछ कहा था जिससे मैं वास्तव में सहमत हूं। उन्होंने कहा कि ह्यूमर की अच्छी समझ सिर्फ मौज-मस्ती और खेल के लिए नहीं होती, बल्कि यह वास्तव में तब काम आती है जब आप जीवन में कठिनाइयों से गुजर रहे होते हैं। इसलिए अगर उस समय आपके पास हास्य की अच्छी समझ है, तो यह एक शॉक एब्जॉर्बर की तरह है। मुझे लगता है कि मेरे पास हमेशा से यह क्षमता रही है, और यह फिल्म का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है।’
आमिर खान अपनी लंबाई को लेकर नर्वस थे
आमिर ने अपने करियर की शुरुआत में अपनी लंबाई को लेकर चिंता को याद करते हुए कहा, ‘अपने करियर की शुरुआत में मैं बहुत डरा हुआ था। अमित जी नंबर वन थे और उनकी लंबाई छह फीट से ज्यादा थी। विनोद जी, शत्रुघ्न सिन्हा- सभी बहुत लंबे थे। इसलिए मैं नर्वस था, सोचता था कि छोटी हाइट के एक्टर की कुछ डाल गलेगी कि नहीं गलेगी। मैं इस बात को लेकर बहुत चिंतित था। लेकिन जैसा कि हुआ, सब ठीक था।’
सितारे जमीं पर के प्रमोशन में व्यस्त हैं आमिर खान
इस बीच सितारे जमीन पर में आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाने वाले हैं, जिसे सजा के तौर पर एक टूर्नामेंट के लिए न्यूरोडाइवरजेंट बच्चों की टीम को प्रशिक्षित करने के लिए मजबूर किया जाता है। आर.एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म स्पैनिश मूवी कैंपियोन्स की रीमेक है और इसमें दस नवोदित कलाकार हैं। जिनमें अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
