‘डॉक्टर ने कहा था, लाइफस्टार बदल दो वरना…’ एक्ट्रेस को आई पूर्व दिवंगत पति की याद, हुईं भावुक


shubhngi atre
Image Source : INSTAGRAM
अप्रैल में शुभांगी अत्रे के पति का निधन हो गया था।

‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी के रोल से सुर्खियां बटोरने वाली टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। शुभांगी के पूर्व पति पीयूष पूरे का इसी साल अप्रैल में निधन हो गया, जिनसे एक्ट्रेस एक महीने पहले ही अलग हुई थीं। फरवरी में दोनों का तलाक हुआ और अप्रैल में पीयूष का निधन। पीयूष काफी समय से लीवर सिरोसिस की समस्या से जूझ रहे थे, जिसे लेकर डॉक्टर ने उन्हें चेतावनी भी दी थी। अब शुभांगी ने अपने पूर्व दिवंगत पति की सेहत के बारे में खुलकर चर्चा की। साथ ही उन्होंने पीयूष के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की और इस दौरान काफी इमोशनल हो गईं।

डॉक्टर ने दी थी चेतावनी

शुभांगी अत्रे ने विरल भयानी की टीम से बात करते हुए पूर्व पति पीयूष पूरे की मौत के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा- ‘मैं यही बोलूंगी कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था। लेकिन, मुझे लगता है कि उनकी नशे की लत के कारण हुआ। डॉक्टर्स ने बहुत पहले ही कह दिया था कि अगर वह जल्दी ही अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव नहीं करते तो कुछ भी हो सकता है। डॉक्टर्स ने उन्हें अपनी लाइफस्टाइल बदलने को भी कहा था। इसलिए मुझे कहीं ना कहीं इस बात का पता था कि कुछ भी हो सकता है, कभी भी उनकी जान जा सकती है। लेकिन, ये नहीं सोचा था कि ये इतना जल्दी हो जाएगा। मुझे बिलकुल भी इस बात का अंदाजा नहीं था।’

मैं पीयूष को अच्छी चीजों के लिए याद रखना चाहती हूं- शुभांगी

शुभांगी ने कहा- ‘मैं बस उन्हें सारी अच्छी चीजों के लिए याद रखना चाहती हूं। मैं उनसे प्यार करती थी और ये बात मैं कभी नहीं भूल सकती। मैं पीयूष को बस अच्छी यादों में रखना चाहती हूं। मैं आज भी बस यही कहती हूं कि आशी को आशीर्वाद देते रहना। हम दोनों को हमेशा गाइड करते रहना, बस इतना ही चाहती हूं। पीयूष को शराब की लत थी और डॉक्टर्स ने पहले ही कह दिया था कि अगर वह लाइफस्टाइल नहीं बदलते तो ये हो सकता है।’

शादी के 22 साल बाद हुआ तलाक

बता दें, शुभांगी अत्रे ने 2003 में पीयूष अत्रे से शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम आशी है। लेकिन, फरवरी 2025 में दोनों अलग हो गए। शुभांगी ने पीयूष से अलग होने का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया था। दोनों की शादी को 22 साल हो गए थे। शुभांगी और पीयूष ने 22 साल साथ रहने के बाद तलाक का फैसला लिया था। शुभांगी ने बताया था कि पीयूष की शराब के लत के चलते दोनों का तलाक हुआ था। वहीं अप्रैल में पीयूष का निधन हो गया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *