
शताब्दी एक्सप्रेस पर हुआ पथराव
ग्वालियर: भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर बुधवार को दो स्थानों पर पथराव हुआ, जिससे ट्रेन के शीशे टूट गए। पहला पथराव दतिया के पास हुआ, जहां कुछ अज्ञात लोगों ने चलती ट्रेन पर पत्थर फेंके। इसके बाद, ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची तो वहां भी पथराव की घटना हुई।
ग्वालियर स्टेशन पर रुकी ट्रेन
शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या- 12001 के कोच C3 पर हमला हुआ। पथराव इतना जोरदार था कि कोच के शीशे टूट गए। घटना में यात्री बाल-बाल बच गए। घटना के बाद ग्वालियर स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया गया। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक पथराव करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। यात्रियों ने बताया कि पथराव के बाद वे काफी दहशत में थे।
बिहार में भारत एक्सप्रेस पर पथराव
बीते दिनों बिहार के भागलपुर जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर थराव की घटना सामने आई। रविवार शाम यह हमला टेकानी रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जिसमें सी-7 कोच के 42 और 43 नंबर सीट की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
भागलपुर से हावड़ा जा रही थी वंदे भारत
यह घटना उस समय हुई जब वंदे भारत एक्सप्रेस भागलपुर से हावड़ा जा रही थी। जैसे ही ट्रेन टेकानी स्टेशन के पास पहुंची, तो कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर पथराव कर दिया। इस हमले में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, लेकिन ट्रेन की दो खिड़कियों को नुकसान पहुंचा। पथराव से ट्रेन की स्पीड कुछ समय के लिए धीमी कर दी गई, लेकिन बाद में उसे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
(रिपोर्टर भूपेंद्र भदौरिया)
ये भी पढ़ें-
दक्षिण अफ्रीका में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण आई भीषण बाढ़, 6 छात्र समेत 49 लोगों की मौत
