शाहरुख की हीरोइन, एक ही फिल्म में किया काम, खरबपति से शादी कर हुई रफूचक्कर, 400 करोड़ के घर में जीती है आलीशान जिंदगी


स्वदेश की हीरोइन।
Image Source : INSTAGRAM
स्वदेश की हीरोइन।

बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ पर्दे पर नजर आना किसी भी अभिनेत्री के लिए एक सपने के सच होने जैसा होता है। यह मौका कई कलाकारों के करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचा चुका है, फिर चाहे वो अनुष्का शर्मा हों या दीपिका पादुकोण, दोनों ने शाहरुख के साथ डेब्यू किया और आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं, लेकिन एक और अभिनेत्री थीं, जिन्हें शाहरुख के अपोजिट फिल्म ‘स्वदेश’ में ब्रेक मिला। अभिनय की दुनिया में उनका यह पहला कदम था और आखिरी भी। इस फिल्म में उनके संजीदा अभिनय और सहज स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया, लेकिन इसके बाद उन्होंने अचानक फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। यह अभिनेत्री थीं, गायत्री जोशी।

‘स्वदेश’ बनी पहली और आखिरी फिल्म

साल 2004 में आई फिल्म ‘स्वदेश’ को शाहरुख खान के करियर की सबसे सार्थक फिल्मों में गिना जाता है। इस फिल्म में उन्होंने एक NRI वैज्ञानिक मोहन भार्गव का किरदार निभाया, जो अपने देश लौटकर बदलाव लाने की कोशिश करता है। गायत्री जोशी ने फिल्म में ‘गीता’ का किरदार निभाया, एक ऐसी शिक्षिका, जो गांव में रहकर शिक्षा की अलख जगा रही है। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं कर सकी, लेकिन गायत्री के अभिनय की सराहना हर तरफ हुई। उन्हें कई नए ऑफर्स भी मिले, लेकिन उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में और आगे बढ़ने की बजाय इससे दूरी बनाने का फैसला किया।

gayatri joshi

Image Source : INSTAGRAM

शाहरुख खान और गायत्री जोशी।

क्यों छोड़ा बॉलीवुड?

‘स्वदेश’ के बाद गायत्री ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। उन्होंने एक सफल करियर को चुनने के बजाय निजी जीवन को प्राथमिकता दी। कुछ ही समय बाद उन्होंने भारत के नामी बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली और लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हो गईं। विकास ओबेरॉय भारत की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन के मालिक हैं। फोर्ब्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 6 बिलियन डॉलर (करीब ₹50,000 करोड़) है। वे मुंबई के वेस्टिन होटल के मालिक हैं और शहर के पहले रिट्ज-कार्लटन होटल के निर्माण में लगे हैं।

Gayatri Joshi

Image Source : INSTAGRAM

आलीशान घर में गायत्री जोशी।

गायत्री जोशी का सफर

फिल्मों में आने से पहले गायत्री एक सफल मॉडल रह चुकी थीं। साल 1999 में वे मिस इंडिया फाइनलिस्ट रहीं और मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया। उन्होंने कई ब्रांड्स के लिए प्रिंट और टीवी विज्ञापनों में काम किया और अब एक खुशहाल जीवन जी रही हैं। वो शानदार और लग्जरी से भरे घर में रहती हैं, जिसकी कीमत 400 करोड़ रुपये है। 16000 स्कवायर फीट में बने इस घर में 5 कमरे हैं और हर कोना खूबसूरत तरीके से सजा हुआ है। लैविश लाइफ, लग्जरी कपड़ों से लेकर गाड़ियों के बीच गायत्री की जिंदगी गुजर रही है। गायत्री जोशी का फिल्मी करियर भले ही एक फिल्म तक सीमित रहा हो, लेकिन ‘स्वदेश’ जैसी क्लासिक फिल्म में उनकी भूमिका ने उन्हें हमेशा के लिए यादगार बना दिया। वे उन चंद कलाकारों में हैं, जिन्होंने करियर की ऊंचाई छूने से पहले ही संतुलित जीवन का चुनाव कर लिया और अपनी एक अलग पहचान बनाई।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *