
संजय दत्त और मान्यता दत्त।
शादियों और इवेंट्स में सितारों का क्रेजी और खूबसूरत अंदाज देखने को मिलता है। हाल ही में एक वेंडिंग इवेंट में संजय दत्त अपनी खूबसूरत पत्नी मान्यता दत्त के साथ पहुंचे थे। उन्होंने इस इवेंट में खूब रंग जमाए। दोनों एक साथ रोमांटिक कपल डांस करते नजर आए। अब दोनों का ये वीडियो वायरल हो गया है और लोग दोनों की तारीफ करते नहीं थक रहे। लोगों का कहना है कि उनकी केमिस्ट्री कभी पर्दे पर नहीं दिखी, लेकिन ये परफॉर्मेंस उसकी कमी पूरी कर रही। वैसे मान्यता को देख कई लोगों को संजय दत्त की एक्स गर्लफ्रेंड की भी याद और लोगों ने कहा एक झलक में वो बिल्कुल उस हसीना जैसी ही लग रही हैं।
ऐसा है संजय दत्त और मान्यता दत्त का लुक
सामने आए वीडियो में संजय दत्त गोल्ड वर्क वाली शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी मान्यता ने ब्लू लहंगा कैरी किया है जिसमें जरी वर्क किया गया है। हैवी गोल्ड वर्क वाले इस लहंगे के साथ उन्होंने अपना लुक काफी मिनिमल रखा है। बालों में जूड़ा, माने पर मांग टीका, कानों में झुमके और हाथो में कंगन पहने वो नजर आ रही हैं। दोनों ही एक साथ कमाल के लग रहे हैं। वीडियो में इनकी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। पहली बार दोनों इस तरह से रोमांटिक अंदाज में एक साथ डांस करते नजर आए हैं। ये वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और बार-बार देखा जा रहा है और लोग इस कपल की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
संजय ने मान्यता संग किया डांस
वीडियो में दोनों ‘मेरी जान में तेरी जान है’ पर कपल डांस कर रहे हैं। इस दौरान मान्यता दत्त का दुप्पटा सरकता रहा, लेकिन वो फिर भी नहीं रुकीं और अपने पति संजय दत्त का साथ देती रहीं। दोनों ही झूमते रहे और उनके चेहरे पर कमाल के एक्सप्रेशन्स थे। इस रोमांटिक डांस के दौरान एक ओर मान्यता डांस कर रही थीं तो दूसरी ओर दुपट्टा संभालते हुए शर्मा भी रही थीं। वहीं संजय दत्त अपनी पत्नी पर प्यार लुटाने का काई मौका नहीं छोड़ रहे थे। डांस के एंड में उन्होंने मान्यता को न सिर्फ हग किया, बल्कि माथे पर किस भी किए। गाना खत्म होने के बाद दोनों मुस्कुराने लगे।
लोगों का रिएक्शन
अब इस वीडियो को देखने के बाद संजय दत्त की एक्स गर्लफ्रेंड याद आ गई है। लोगों को मान्यता संग बिल्कुल माधुरी दीक्षित जैसी लग रही हैं। कई लोगों का कहना है कि एक झलक में मान्यता, माधुरी जैसी लगीं। एक शख्स ने इस वीडियो को देखने के बाद लिखा, ‘ये बिल्कुल एक झलक में माधुरी जैसी लगीं।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘दोनों की जोड़ी कितनी खूबसूरत है, ये एक दूजे के लिए ही बने हैं।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘माधुरी और मान्यता दोनों नाम भी मिलते हैं और चेहरे भी।’ बता दें, एक दौर था जब संजय दत्त माधुरी दीक्षित के प्यार में दीवाने थे, लेकिन बदलते दौर के साथ दोनों अलग हो गए। माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी तो वहीं संजय मान्यता दत्त के साथ खुशहाल जीवन गुजार रहे हैं।