सुबह-सुबह बड़ा अनर्थ! जयपुर में ट्रक-गाड़ी भिड़े, शादी के चंद घंटों बाद दूल्हा-दुल्हन की मौत


bride groom road accident
Image Source : SOCIAL MEDIA
सड़क हादसे में नव विवाहित दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत हो गई।

राजस्थान के जयपुर ग्रामीण इलाके में सुबह-सुबह बड़ा अनर्थ हो गया। दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे-148 पर रायसर थाना क्षेत्र के भटकाबांस गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है। शादी कर करके लौट रहे दूल्हा और दुल्हन की कार की कंटेनर से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार में सवार दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 6-7 लोग घायल हुए हैं। हादसे की खबर से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है।

शादी के बाद घर लौट रहा था परिवार

यह सभी लोग मध्य प्रदेश से शादी करके लौट रहे थे। इस दौरान दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर रायसर थाना इलाके में हादसा हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। रायसर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और ट्रैफिक बहाल किया। 

गाड़ी में फंसे शव

बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सवारी गाड़ी में बैठे अधिकतर लोग सो रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। शव बुरी तरह से गाड़ी में फंस गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। घायलों को निम्स अस्पताल जयपुर में भर्ती कराया है और मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। परिजनों के आने के बाद उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

किसकी लापरवाही से हुआ हादसा?

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कैंटर की तेज रफ्तार और लापरवाही से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही दूल्हा-दुल्हन के परिवारों में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। गांव में शोक की लहर है। पीड़ित परिवार की स्थिति भी बेहद गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें-

राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा, नदी में नहाने गए 8 दोस्तों की डूबने से मौत

टक्कर के बाद हवा में उछला शख्स, गाड़ी के बैक साइड कैमरे में कैद हुआ रूह कंपा देने वाला मंजर; VIDEO





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *