
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पांच दिनों तक खेले जाने वाले इस निर्णायक टेस्ट के लिए 16 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। अगर बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ता है तो उस स्थिति में रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले फैंस के मन में एक सवाल ये आ रहा है कि मुकाबले के दौरान लॉर्ड्स की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है। तो आइए हम आपके इस सवाल का जवाब देते हैं।
WTC फाइनल के लिए लॉर्ड्स की पिच रिपोर्ट
लॉर्ड्स की पिच हमेशा तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है। गेंद सीम और स्विंग होती है, इस वजह से यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना एक मुश्किल काम होता है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को यहां अतिरिक्त मदद मिलती है। हालांकि अगर बल्लेबाज यहां शुरुआत के कुछ ओवर में संभलकर बल्लेबाजी करते हैं तो फिर बाद में उनके लिए रन बनाना थोड़ा आसान रहता है। यहां पर काफी कुछ मौसम पर भी निर्भर करता है। अगर आसमान में बादल छाए रहते हैं तो उस कंडीशन में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। वहीं मौसम साफ रहता है और धूप खिली रहती है तो उस स्थिति में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता है।
लॉर्ड्स में पहली पारी का औसत स्कोर 310 रन है। चौथी पारी पर यहां पर बल्लेबाजी करना यहां सबसे मुश्किल काम होता है। लॉर्ड्स में अब तक कुल 147 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 53 मुकाबले जीते हैं। वहीं बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 43 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। ऐसे में फाइनल मैच में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।
WTC Final: मैच के पहले दिन कैसा रहेगा लॉर्ड्स का मौसम
WTC फाइनल के पहले दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है। दिन के समय तापमान अधिकतम 24 डिग्री तक पहुंच सकता है। बीच बीच में कंडीशन ओवरकास्ट रह सकते हैं। मैच के तीसरे दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है। दिन में करीब 30 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है जबकि रात में यह बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगी। उम्मीद है कि पहले दिन फैंस को बिना किसी रुकावट के पूरा मैच देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें
ENG vs WI: इंग्लैंड ने किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, T20I सीरीज में 3-0 से हराया
कप्तान श्रेयस अय्यर 2 हफ्ते के भीतर खेलेंगे दूसरा बड़ा फाइनल, जानिए किससे होगा मुकाबला?
