अब कहां हैं ‘रामायण’ की ‘मंदोदरी’? पति की मौत का गम भुलाने के लिए बनीं हीरोइन, अब कर रही हैं ये काम


aparajita bhushan
Image Source : INSTAGRAM
अपराजिता भूषण।

रामानंद सागर की ‘रामायण’ ने कई कलाकारों को पहचान दिलाई है। अरुण गोविल ने जहां प्रभु श्रीराम का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई, वहीं दीपिका चिखलिया ने माता सीता के किरदार को जीवंत कर दिया। अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार निभाया तो दर्शक उन्हें असल में लंकापति समझने लगे, वहीं दारा सिंह ने हनुमान बनकर घर-घर में पहचान बनाई। लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि इस पौराणिक धारावाहिक में ‘रावण’ की पत्नी ‘मंदोदरी’ का किरदार किसने निभाया था? रामायण में मंदोदरी का किरदार निभाया था अभिनेत्री अपराजिता भूषण ने, जो सालों से पर्दे से ओझल हैं। तो चलिए जानते हैं कि अब अपराजिता भूषण कहां हैं और क्या कर रही हैं।

अपराजिता भूषण ने निभाया मंदोदरी का किरदार

1986 में रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण हुआ था। पहले ही एपिसोड से घर-घर में इसकी चर्चा शुरू हो गई। लोग अपने चप्पल-जूते उतारकर, हाथ में फूल, पैसे लेकर ये धारावाहिक देखने बैठ जाते थे। जब ये धारावाहिक आता था, तो ऐसा लगता था जैसे पूरे शहर के शहर थम गए हैं। अपराजिता भूषण ने भी अपने किरदार से खूब वाहवाही लूटी। अपने अभिनय से वह दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहीं। इस धारावाहिक ने उन्हें खास पहचान दी थी। हालांकि, इसके बाद भी वह ज्यादा समय तक एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव नहीं रहीं और 1997 में एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया।

कैसे हुई एक्टिंग जगत में एंट्री?

अपराजिता के एक्टिंग जगत में आने की कहानी बहुत अलग है। उन्होंने फेम के लिए नहीं बल्कि एक अलग ही वजह से एक्टिंग की ओर रुख किया था। अपराजिता को एक्टिंग जगत में लाने वाले रामानंद सागर थे, जिन्होंने तब उन्हें रामायण में काम करने की सलाह दी जब वह अपने पति की मौत से बुरी तरह टूट गई थीं। उन पर दो बच्चों की जिम्मेदार भी थी। इसी बीच रामानंद सागर ने उन्हें रामायण में रोल ऑफर किया और पति की मौत का गम भुलाने के लिए उन्होंने अभिनय का रास्ता चुन लिया। रामायण में अपने किरदार से वह दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रहीं और रातों-रात स्टार बन गईं।

aparajita bhushan

Image Source : INSTAGRAM

रामानंद सागर की रामायण में अपराजिता भूषण ने निभाया था मंदोदरी का किरदार

अब कर रही हैं ये काम

रामायण में मंदोदरी बनकर अपने अभिनय का जादू चलाने वाली अपराजिता अब राइटर और मोटिवेशनल स्पीकर बन चुकी हैं। वह जाने-माने मीडिया हाउस के लिए कॉलम लिखती हैं। अपराजिता सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं, इसलिए इंटरनेट पर उनकी ज्यादा तस्वीरें भी मौजूद नहीं हैं। अपराजिता भी फिल्मी दुनिया के जाने-माने घराने से ताल्लुक रखती हैं। वह दिवंगत अभिनेता भारत भूषण की बेटी हैं और उनकी बहन अनुराधा भूषण हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *