पंजाब की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर का संदिग्ध हालत में मिला शव, हत्या की आशंका


सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर
Image Source : INSTAGRAM
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर

बठिंडा: लुधियाना की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर बुधवार रात बठिंडा में आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास खड़ी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। पंजाब पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जाहिर की है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।

पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस ने कहा है कि हमने जांच शुरू कर दी है, जिसमें संदेह है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। स्थानीय लोगों ने खड़ी कार से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कमल कौर का शव बरामद किया। बाद में पता चला कि कार लुधियाना जिले में पंजीकृत है।

सोशल मीडिया पर काफी चर्चित थी कमल कौर 

पुलिस ने मीडिया को बताया कि बठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कार से एक लड़की का शव बरामद हुआ। मृतक लड़की की पहचान लुधियाना के लक्ष्मण नगर निवासी कंचन उर्फ कमल कौर के रूप में हुई है। शव के साथ बरामद की गई गाड़ी की पहचान भी लड़की के नाम से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, लड़की सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रही है। 

हत्या मानकर पुलिस कर रही मामले की जांच

बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने कहा कि प्रथम दृष्टया, इसमें गड़बड़ी नजर आ रही है। हम मामले को हत्या मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि कौर की हत्या कहीं और की गई होगी और उसके शव को यूनिवर्सिटी की पार्किंग में ले जाया गया होगा। उसकी गतिविधियों का पता लगाने और संभावित संदिग्धों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है।

सोशल मीडिया पर काफी चर्चित थी कमल कौर 

कौर की सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ थी, खासकर इंस्टाग्राम पर, जहां उनके 3.83 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह रील बनाती थी। उसके कुछ वीडियो को लेकर विवाद पैदा हो गया था। क्योंकि वीडियो में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल हत्या की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *