विमान हादसे से जुड़ी बड़ी खबर, मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा देगा TATA ग्रुप; जानें और क्या कहा?


अमहदाबाद विमान हादसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजा देगा टाटा ग्रुप।
Image Source : PTI
अमहदाबाद विमान हादसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजा देगा टाटा ग्रुप।

टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में लिखा है, “एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी दुखद घटना से हम बहुत दुखी हैं। इस समय हम जो दुख महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं।”

इसके अलावा टाटा संस की तरफ से मुआवजे का भी ऐलान किया गया है। पोस्ट में मुआवजे का ऐलान करते हुए लिखा है, “टाटा समूह इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों को ₹1 करोड़ की सहायता राशि देगा। हम घायलों के चिकित्सा व्यय को भी वहन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले। इसके अतिरिक्त, हम बी जे मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में सहायता प्रदान करेंगे। हम इस अकल्पनीय समय में प्रभावित परिवारों और समुदायों के साथ खड़े हैं।”

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *