Ahmedabad Plane Crash: एक्टर विक्रांत मैसी के भाई की प्लेन क्रैश में दर्दनाक मौत, लिखा इमोशनल पोस्ट


Vikrant Massey, Ahmedabad Plan Crash, Air India Ahmedabad crash, Air India plane accident
Image Source : फाइल फोटो
अहमदाबाद प्लेन हादसे में एक्टर विक्रांत मैसी के परिवार को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है।

मुंबई: आज 12 जून 205 को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया। हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया के बोइंग 787 प्लेन में कुल 242 लोग मौजूद थे। इस भयानक हादसे में एक व्यक्ति को छोड़कर सभी लोग मारे गए। इस विमान दुर्घटना पर अब एक्टर विक्रांत मैसी ने पहला पोस्ट किया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनके परिवार को भी बड़ा नुकसान हुआ है। 

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया में पोस्ट करके बताया कि अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में उनके चरेरे भाई क्लाइव कुंदर की मौत हो गई है। विक्रांत ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम में पोस्ट करके दी। उन्होंने लिखा कि इस भयानक हादसे ने उन्हें तोड़ कर रख दिया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- आज अहमदाबाद में हुए कभी न सोच सकने वाले दुखद हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवार और करीबियों के लइए मेरा दिल टूट गया है। 

एक्टर ने सोशल मीडिया में लिखा इमोशनल नोट

12वीं फेल एक्टर ने लिखा कि ‘यह जानकर और भी ज्यादा दुख पहुंचा कि इस हादसे में मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण उस फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर थे। भगवान आपको और आपके परिवार को और सभी लोगों को शक्ति दे.’

हादसे में बची सिर्फ एक शख्स की जान

आपको बता दें कि एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन की कमान कैप्टन सुमित सब्बरवाल के हाथ में थी। वहीं इस प्लेन में सुमित के को पायलट विक्रांत मैसी के भाई क्लाइव कुंदर थे। इस विमान हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति की जान बच पाई है। जीवित बचने वाले शख्स का नाम रमेश विश्वास कुमार है जो कि एक ब्रिटिश नागरिक हैं। रमेश विश्वार प्लेन के 11A सीट नंबर पर बैठे हुए थे। 

यह भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश से हिले सुपरस्टार्स, शाहरुख खान और आमिर खान ने भी किया पोस्ट, कही ये बात

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *