“अगले राजा रघुवंशी हम न बन जाएं”, शख्स ने पुलिस के सामने महिला के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत; जानें पूरा मामला


Screen Grab
Image Source : INDIA TV
पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराने वाला लकी

राजा रघुवंशी हत्या के बारे में तो लगभग हर किसी को जानकारी होगी ही। उस खबर के बारे में जानने के बाद अब युवाओं में एक अलग ही डर देखने को मिल रहा है। इसका एक जीता-जागता उदाहरण हमें छतरपुर में देखने को मिला जहां एक शख्स ने पुलिस में जाकर एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है कि उसे उस महिला से बचाया जाए। वहीं इस कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिला जब उस महिला ने भी SP ऑफिस में जाकर उस आदमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि इस मामले में किसका क्या कहना है और पुलिस ने क्या कुछ बताया है।

लकी विकास पटेरिया ने क्या कुछ बताया?

पुलिस थाने में जाकर महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले शख्स लकी ने कहा कि, ‘हम उस महिला से इंस्टाग्राम पर मिले और फिर हम दोनों की दोस्ती हो गई। इसके बाद महिला के कहने पर हम रील बनाने लगे। उस महिला ने मेरी जो भी फोटो खींची उसे फेसबुक पर पेज बनाकर पोस्ट किया। हमारे घर वालों को सब पता चला।’ शख्स ने आगे कहा, ‘मैंने जब उसे टोका तो उसने कहा कि मैंने उससे शादी कर ली है और अब मुझे उसे अपने घर पर रखना पड़ेगा वरना मुझे जेल जाना पड़ेगा।’ उस शख्स ने आगे कहा, जब मैंने रुकने के लिए कहा तो महिला ने डाई पी लिया और मुझे फंसाने की धमकी दी।

शख्स ने मामले में आगे कहा, ‘हम उस महिला से कैसे शादी कर लें जो पहले से शादीशुदा है और सेक्स रैकेट में जेल जा चुकी है।’ हम चाहते हैं कि इसकी जांच हो और अगले राजा रघुवंशी हम न बन जाएं बस।

महिला ने शख्स पर लगाया आरोप

इस मामले में महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ शादी का झांसा देकर शख्स ने शारीरिक संबंध बनाया। उससे शादी तो की है मगर साथ में रखने के लिए तैयार नहीं है और शख्स के घरवाले उसे जाने से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने आगे कहा, ‘उस शख्स को मेरे बारे में पहले से सब कुछ पता था। वो जब मेरे साथ रिलेशनशिप में थे तो उन्हें कोई समस्या नहीं थी और जब शादी के बाद घर पर रहने की बात आ गई तो वो मुझे गलत साबित करने में लगे हुए हैं।’ महिला ने यह भी कहा कि वो प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन कराया और साथ में महिला ने यह भी कहा कि अगर उसे कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार आनंद पटेरिया और लकी पटेरिया होंगे।

TI ने मामले में क्या कहा? 

इस मामले में नौगांव थाने के TI सतीश सिंह ने कहा, ‘एक युवक द्वारा यह जानकारी दी गई है कि युवती द्वारा उसे प्रेम जाल में फंसाकर उससे पैसे की मांग की जा रही है। इस संबंध में आगे जांच की रही है।’ TI ने आगे कहा, ‘युवती पर पहले से अपराध पंजीबद्ध है और वो पहले भी किसी से शादी कर चुकी है।’

(प्रेम गुप्ता की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-

Raja-Sonam Case: राजा के भाई ने की नार्को टेस्ट की मांग, बोला- ‘मर्डर में और लोग भी हो सकते हैं शामिल’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *