
इजरायली सेना ने देर रात ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर किया हमला।
इजरायल ने देर रात ईरान के न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया है। ये निशाना कहां बनाया गया, इसकी जानकारी इजरायल ने नहीं दी लेकिन ईरान की राजधानी तेहरान में एक बड़ा धमाका सुनाई दिया है। इजरायल के एक सैन्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इजरायली सेना ने ईरानी न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया है। इससे पहले ईरान ने दावा किया था उसने इजरायल के न्यूक्लियर साइट्स के गुप्त ठिकानों की एक लिस्ट हासिल कर ली है।
इजरायली सेना ने किया ट्वीट
इजरायली सेना के अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर मीडिया से बात की और चल रहे अभियान पर की जानकारी दी, इसमें उन्होंने बताया कि ईरान के सैन्य स्थलों को भी निशाना बनाया जा रहा है। बता दें कि इज़रायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। इज़रायल ने शुक्रवार को तड़के ईरान की राजधानी पर हमला किया, जिसके बाद पूरे तेहरान में धमाके होने लगे। इजरायली सेना आईडीएफ ने ट्वीट कर भी इस हमले की पुष्टि की है।
ईरानी मिलिट्री ने किया ट्वीट
इधर ईरान मिलिट्री ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से कहा कि याद रखना हमने इसे (युद्ध) को शुरू नहीं किया है। इस ट्वीट के बाद कयास लग रहे हैं कि ईरान भी इजरायल पर कभी भी हमला कर सकता है।
