
इजरायल के विरोध में उतरे उमर अब्दुल्ला।
इजरायल और ईरान पूर्ण युद्ध के मुंहाने पर खड़े हैं। शुक्रवार की सुबह इजरायल ने ईरान के भीतर घुसकर बड़ा हमला किया है। इजरायल ने ईरान के 4 न्यूक्लियर, 2 मिलिट्री ठिकाने तबाह कर दिए हैं। इस हमले में इजरायल ने ईरान के कई शीर्ष सैन्य कमांडरों और वैज्ञानिकों को भी मार गिराया है। इजरायल और ईरान के बीच इस तनाव पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान जारी किया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि ईरान पर इजरायल का हमला पूरी तरह से अनुचित है।
क्या बोले उमर अब्दुल्ला?
उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि ईरान ने ऐसा कोई कारण नहीं दिया था कि इजरायल ने उसपर हमला किया। उन्होंने कहा कि इजरायल ने इसे एहतियातन हमला बताया है और अपनी मर्जी से ईरान के खिलाफ युद्ध छेड़ा है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर वैश्विक शक्तियां इजरायल के इस आक्रामकता पर चुप रहती हैं तो ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण होगा। ईरान-इजरायल तनाव को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विश्व शक्तियां रूस के खिलाफ आवाज उठाती हैं और आंदोलन करती हैं। लेकिन जब इजरायल, ईरान पर हमला करता है तो चाहे अमेरिका हो, यूरोप हो या कोई अन्य देश-चुप हो जाते हैं। उमर अब्दुल्ला ने कहा अगर रूस का यूक्रेन पर हमला गलत है तो इजरायल द्वारा ईरान पर किया गया हमला भी पूरी तरह से अनुचित है।