‘ईरान परमाणु बम बनाने के ज्यादा करीब था’, इजरायल ने बताई तेहरान में न्यूक्लियर साइट्स पर अटैक की वजह


इजरायल ने किया तेहरान में अटैक
Image Source : AP
तेहरान में न्यूक्लियर साइट्स पर अटैक

तेल अवीव: इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर आज रात में हवाई हमला किया है। इजरायल का दावा है कि उसने ईरान के न्यूक्लियर साइट्स और कई सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है। साथ में यह भी दावा किया गया है कि ईरान के कई परमाणु वैज्ञानिक भी हमले में मारे गए हैं। इज़रायली रक्षा बल के प्रवक्ता बीजी एफी डेफ्रिन ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल ने ईरान में सटीक और पूर्व निर्धारित टारगेट पर अटैक किया है।

‘ईरान परमाणु बम बनाने के ज्यादा करीब था’: IDF

सेना के प्रवक्ता बीजी एफी डेफ्रिन ने कहा कि हमलों का उद्देश्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाना और इज़रायल के खिलाफ ईरानी शासन की चल रही आक्रामकता का जवाब देना है। डेफ्रिन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में खुफिया जानकारी से पता चला है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के बहुत ज्यादा करीब था। इसीलिए आज सुबह, IDF ने ईरानी परमाणु कार्यक्रम को टारगेट करते हुए सटीक हमले शुरू किए ताकि ईरानी शासन की तत्काल समय सीमा में परमाणु बम बनाने की क्षमता को रोका जा सके।

इजरायल ने बताई हमले की वजह

उन्होंने कहा कि हवाई हमलों का उद्देश्य इज़रायल के अस्तित्व के अधिकार और उनके भविष्य की रक्षा करना था। “हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। हम ईरान को परमाणु हथियार बनाने की अनुमति नहीं दे सकते जो इज़रायल और पूरी दुनिया के लिए खतरा हो। यह ऑपरेशन हमारे यहां रहने के अधिकार, हमारे भविष्य और हमारे बच्चों के भविष्य के लिए है। इज़रायल को अपने लोगों की रक्षा करने के लिए काम करने का अधिकार और दायित्व है और वह ऐसा करना जारी रखेगा।

इजरायल ईरान के हमले का जवाब देने के लिए तैयार

डेफ्रिन ने कहा कि इज़रायल खुद की रक्षा के लिए आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह से तैयार है। आईडीएफ ने इस ऑपरेशन के लिए महत्वपूर्ण तैयारी की है। हम खुद की रक्षा के लिए रक्षा और आक्रमण दोनों में अच्छी तरह से तैयार हैं। 

इस बीच, द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, ईरान के केंद्रीय प्रांत इस्फ़हान के नतांज़ शहर में विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई, जहां एक प्रमुख परमाणु स्थल स्थित है। यहां पर मुख्य यूरेनियम संवर्धन का भंडार है। ईरान के पास फोर्डो और नतांज़ में दो भूमिगत परमाणु स्थल हैं।

इनपुट-एएनआई 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *