काफी महंगा पड़ा था संजय कपूर को करिश्मा से तलाक, उछला था हनीमून कांड, चुकानी पड़ी थी मोटी कीमत


Karisma Kapoor Sunjay Kapur
Image Source : INSTAGRAM
करिश्मा कपूर और संजय कपूर।

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और प्रसिद्ध व्यवसायी संजय कपूर का 12 जून 2025 को यूनाइटेड किंगडम में दिल का दौरा पड़ने से 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सामने आते ही एक बार फिर उनका निजी जीवन, खासकर करिश्मा कपूर के साथ उनका विवादित वैवाहिक संबंध चर्चा में आ गया है। 29 सितंबर 2003 को करिश्मा कपूर ने उद्योगपति संजय कपूर से मुंबई के ‘कृष्णा राज’ बंगले में पारंपरिक सिख रीति-रिवाजों से शादी की थी। यह एक अरेंज मैरिज थी, लेकिन शुरुआत में यह जोड़ी बॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड की ‘परफेक्ट कपल’ मानी गई। साल 2005 में बेटी समायरा और साल 2010 में बेटे कियान के जन्म के साथ उनका परिवार पूरा हुआ।

शादी से तलाक, रिश्ते में दरार और आरोप

हालांकि इस रिश्ते की नींव जल्द ही डगमगाने लगी। करिश्मा कपूर ने साल 2014 में तलाक की अर्जी दी और साल 2016 में दोनों औपचारिक रूप से अलग हो गए। करिश्मा कपूर ने तलाक याचिका में घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि हनीमून के दौरान संजय ने उन्हें अपने दोस्तों के साथ सोने के लिए मजबूर करने की कोशिश की और जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया कि गर्भावस्था के दौरान, जब वे संजय कपूर की मां द्वारा दी गई एक ड्रेस में फिट नहीं हो पाईं तो संजय की मां ने अपने बेटे से उन्हें थप्पड़ मारने के लिए कहा और संजय ने ऐसा किया भी।

कपूर परिवार की प्रतिक्रिया

तलाक के बाद करिश्मा के पिता दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर ने संजय को लेकर कड़ा बयान दिया था। उन्होंने संजय को ‘थर्ड क्लास आदमी’ बताया और कहा, ‘हम कपूर हैं, हमें किसी के पैसे की जरूरत नहीं। हमारे पास प्रतिभा भी है और संसाधन भी।’

Sunjay karisma

Image Source : INSTAGRAM

संजय और करिश्मा।

गुजारा भत्ता और कानूनी लड़ाई

तलाक के बाद यह चर्चा का विषय बन गया कि करिश्मा को गुजारा भत्ते के रूप में क्या मिला। एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार संजय ने करिश्मा को उनके सभी विवाहिक गहनों के साथ-साथ अपने पिता की खार स्थित प्रॉपर्टी उनके नाम कर दी। साथ ही उन्होंने बच्चों के लिए 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड भी खरीदे, जिससे हर महीने लगभग 10 लाख रुपये ब्याज के रूप में करिश्मा को मिलता है। संजय और करिश्मा के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई भी काफी लंबी और थकाऊ रही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई और दोनों पक्षों के बीच काफी बहस हुईं। आखिर में करिश्मा को समायरा और कियान की कस्टडी मिली, जबकि कोर्ट ने संजय को बच्चों से मिलने और समय बिताने का अधिकार भी दिया।

पिता के तौर पर संजय की भूमिका

तलाक के बाद भी संजय कपूर ने अपने बच्चों से रिश्ता बनाए रखा। वे कई बार समायरा और कियान के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों और खास मौकों पर नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपने बच्चों के लिए भावुक पोस्ट साझा किए, जिससे यह साफ था कि वे एक संवेदनशील पिता थे। संजय कपूर का निधन उनके परिवार, दोस्तों और बच्चों के लिए गहरा आघात है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *