
जब मेस से टकराया था एयर इंडिया का विमान।
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए प्लेन हादसे ने भारत समेत पूरी दुनिया को दहला कर रख दिया है। अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के इस प्लेन के क्रैश होने से विमान में बैठे 242 में 241 लोगों की मौत हो गई है। एयर इंडिया का ये विमान उड़ान भरते ही नीचे आने लगा और जाकर एयरपोर्ट से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर दूर मौजूद BJ मेडिकल कॉलेज की मेस की बिल्डिंग पर गिरा। जब विमान मेस की बिल्डिंग पर गिरा तब स्टूडेंट्स लंच कर रहे थे। विमान के मेस से टकराने के बाद वहां कैसा मंजर था इसका वीडियो अब सामने आ गया है।
मेस में मच गई पूरी तबाही
अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया का विमान जब मेस से टकराया उसके तुरंत बाद का वीडियो सामने आया है। आपको बता दें कि विमान का पिछला हिस्सा हॉस्टल की मेस से टकराया था। एयर इंडिया के प्लेन के कई हिस्से बिल्डिंग की दीवार को तोड़ते हुए अंदर तक घुस गए। इस कारण चारों तरफ आग लग गई। इस कारण कई मेडिकल स्टूडेंट झुलस गए। इनमें कितने की मौत हुई, कितने घायल हुए। इसका अब तक कोई क्लियर डाटा सामने नहीं आया है।