‘हे भगवान…सुन्न हूं’, अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर 24 घंटे बाद आया अमिताभ बच्चन का पोस्ट, भड़के नेटिजन्स


Amitabh Bachchan
Image Source : INSTAGRAM
अमिताभ बच्चन।

गुरुवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जब लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक विमान जैसे ही उड़ान भर रहा था, अचानक अनियंत्रित हो गया और हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद घटनास्थल से उठते घने धुएं की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे, जिससे पूरे देश में हलचल मच गई। इस भयावह घटना पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। तीनों खान के बाद अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी अपना रिएक्शन दिया है। 

क्या है अमिताभ बच्चन का पोस्ट

अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट घटना के 24 घंटे बाद 13 जून 2025 दोपहर 12.45 बजे को लोगों के सामने आया। एक्टर ने इस घटना पर दुख जाहिर किया और कहा कि वो इससे सुनन रह गए हैं। एक्टर के पोस्ट से जाहिर हो रहा है कि वो इससे काफी आहत हुए हैं।  इस हालिया एक्स पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘हे भगवान! हे भगवान! हे  भगवान! स्तब्ध! सुन्न! ईश्वर कृपा! हृदय से प्रार्थनाएं!’ ये पोस्ट आते ही वायरल हो गया है और लोगों प्रतिक्रियाएं भी इस पर सामने आने लगी हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि अमिताभ बच्चन ने पोस्ट करने में इतनी देरी क्यों कर दी। 

यहां देखें पोस्ट

अमिताभ पर भड़के लोग

दरअसल अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं। ऐसे में 24 घंटे बाद आए उनके इस पोस्ट ने लोगों को हैरान किया और अब लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर वो इतना लेट पोस्ट क्यों किए। एक नेटिजन ने इस पोस्ट पर लिखा, ‘हे भगवान ! हे भगवान ! हे भगवान ! 24 घंटे बाद, जब पूरा देश रो-रो कर थक चुका था, जब आसमान से शव बरस रहे थे, जब माताएं लिपटकर रो रही थीं, तब महानायक की नींद टूटी…स्तब्ध ! सुन्न ! हृदय से प्रार्थनाएं बस इतना कह कर फिर चुप…’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘घटना से स्तब्ध हो या बेहोश हो गए थे क्या सर ? शायद अभी होश आया है तो आज ट्वीट कर रहे।’ वहीं कई लोग ऐसे भी थे, जो उनके पोस्ट पर मृतकों और उनके परिवार के लोगों के लिए दुआ कर रहे हैं।

सितारे दे रहे अपनी प्रतिक्रिया

बता दें, गुजरात के अहमदाबाद में हुए इस प्लेन क्रैश ने पूरे देश को झगझोर कर रख दिया है। इस दुर्घटना पर लगातार फिल्म जगत के लो रिएक्ट कर रहे हैं। शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट, रणदीप हुड्डा, अल्लू अर्जुन, थलापति विजय, सनी देओल जैसे कई नामी सितारों ने इस घटना पर अपने रिएक्शन सोशल मीडिया के जरिए साझा किए हैं। बता दें, इस विमान हादसे में 297 लोगों की जान चली गई है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *