Air India Plane Crash: मुकेश अंबानी ने किया हरसंभव मदद का ऐलान, रिलायंस ने ट्वीट कर दी जानकारी


mukesh ambani, nita ambani, reliance industries, ahmedabad, ahmedabad plane, ahmedabad crash, plane

Photo:PTI फ्लाइट में सवार 241 लोगों के अलावा 56 अन्य लोगों की भी मौत

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भयावह विमान हादसे ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। कल अहमदाबाद से लंदन के लिए टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों के अंदर एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में अभी तक 297 लोगों की मौत हो चुकी है। विमान में कुल 181 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई सवार था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने इस भयानक हादसे पर दुख व्यक्त किया है और हरसंभव मदद का वादा किया है।

मुकेश अंबानी ने क्या ऐलान किया है

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मुकेश अंबानी के हवाले से लिखा, ”मैं और नीता, पूरे रिलायंस परिवार के साथ, अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में हुई जानमाल की भारी क्षति से बेहद दुखी और व्यथित हैं। हम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। दुख की इस घड़ी में, रिलायंस चल रहे राहत प्रयासों को अपना पूरा और अटूट समर्थन देता है और हर संभव तरीके से सहायता करने के लिए तैयार है। हम प्रार्थना करते हैं कि प्रभावित सभी लोगों को इस अकल्पनीय क्षति से उबरने की शक्ति और सांत्वना मिले।”

फ्लाइट में सवार 241 लोगों के अलावा 56 अन्य लोगों की भी मौत

बताते चलें कि अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया में कुल 12 क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस हादसे में ब्रिटेन का एक नागरिक बच गया, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक-ऑफ करने के कुछ ही मिनटों के अंदर विमान एक रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया था। ये विमान एयरपोर्ट के नजदीक स्थित डॉक्टरों के हॉस्टल से टकरा गया था, जिससे हॉस्टल और इसके आसपास के इलाके में कुल 56 लोगों की मौत हुई है।

मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगा टाटा

एयर इंडिया की पैरेंट कंपनी टाटा ग्रुप ने इस हादसे में मारे गए लोगों को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, कंपनी ने कहा है कि वे घायलों के इलाज का भी पूरा खर्च उठाएगी। बताते चलें कि ये दुनिया के सबसे भयावह विमान हादसों में से एक है। इसके अलावा, इसे देश का सबसे बड़ा विमान हादसा बताया जा रहा है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *