
ईरान ने इजरायल पर ड्रोन से किया हमला
Israel Iran War: इजरायल ने ईरान पर अटैक कर दिया है। इजराइल ने शुक्रवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान पर हमला किया और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। हमलों के बाद इजरायल और ईरान जंग की कगार पर खड़े नजर आ रहे है। इसे 1980 के दशक में इराक के साथ जंग के बाद ईरान पर सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।
ईरान ने क्या किया?
इजराइल ने ईरान के मुख्य परमाणु संवर्धन केंद्र को भी निशाना बनाया और हमले के बाद वहां से काला धुआं उठता देखा गया है। इस बीच इजरायली सेना ने कहा है कि ईरान ने पिछले कुछ घंटों में इजरायल पर 100 से अधिक ड्रोन दागे हैं।
यह भी पढ़ें:
