आधार ऑथेंटिकेशन क्या है? जानें कैसे इससे किसी व्यक्ति की होती है पहचान, OTP के अलावा Authentication के दो और तरीके


Aadhaar Authentication

Photo:FILE आधार ऑथेंटिकेशन

आज के समय में आधार के बिना जिंदगी की कल्पना नहीं की जा सकती है। बैंक खाता खोलना हो, डीमैट अकाउंट चाहिए या सरकारी स्कीम का लाभ लेना है, आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी है। सिम कार्ड से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग के लिए भी अब आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी हो गया है। आखिर आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि यह आधार ऑथेंटिकेशन है क्या और इससे किसी व्यक्ति की पहचान कैसी होती है। आइए आपको बता हैं कि आधार ऑथेंटिकेशन क्या है और यह कैसे काम करता है? 

आधार ऑथेंटिकेशन क्या है?

आधार ऑथेंटिकेशन (Aadhaar Authentication) एक प्रक्रिया है जिसके जरिए यह सत्यापित किया जाता है कि कोई व्यक्ति वही है जो वह दावा करता है — यानी उसका आधार नंबर असली है और उससे जुड़ी पहचान की जानकारी सही है।

आधार ऑथेंटिकेशन के तहत किसी व्यक्ति की आधार संख्या डेमोग्राफिक इंफोर्मेशन (जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग आदि) या बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट या आंख की आईरिस) के साथ UIDAI के केंद्रीय पहचान डेटा रिपोजिटरी (CIDR) को इसके सत्यापन के लिए भेजा जाता है।  यूआईडीएआई अपने पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर भेज गए विवरणों की प्रामाणिकता को जांचता है। 

आधार ऑथेंटिकेशन के तीन मुख्य तरीके

1. OTP (One Time Password) आधारित ऑथेंटिकेशन

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है।

आप उस OTP को डालकर अपनी पहचान सत्यापित करते हैं।

2. बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन

आपकी उंगलियों के निशान (fingerprint) या आंखों की पुतलियों (iris scan) के जरिए पहचान की पुष्टि होती है।

3. फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication)

आपके चेहरे की तस्वीर को UIDAI के रिकॉर्ड से मिलाया जाता है।

आधार ऑथेंटिकेशन के क्या फायदे हैं?

आधार ऑथेंटिकेशन से आपकी पहचान तुरंत साबित हो जाती है। इसलिए किसी को आधार नंबर के अलावा कोई अन्य पहचान प्रमाण साथ रखने की आवश्यकता नहीं होती है।

क्या आधार नंबर ऑथेंटिकेशन को सूचित करने की कोई व्यवस्था है?

UIDAI आधार नंबर धारक के पंजीकृत ईमेल पर ऑथेंटिकेशन की सूचना देता है। जब भी UIDAI को आधार नंबर के विरुद्ध बायोमेट्रिक या OTP आधारित ऑथेंटिकेशन अनुरोध प्राप्त होता है, तो पंजीकृत ईमेल पते पर एक सूचना भेजी जाती है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *