
केएल राहुल और शुभमन गिल
भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेलेगी। टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को मिली है। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय सीनियर टीम इंडिया-ए के खिलाफ इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है। इस मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग नहीं आ रही है। अब बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि गिल और केएल राहुल ने इंस्ट्रा स्क्वाड में अर्धशतक लगाए हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर ने विकेट हासिल किया।
गिल को होगी परीक्षा
टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल और केएल राहुल का लय में होना भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है। गिल पिछले कुछ समय से विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज में अच्छा नहीं कर पाए थे। अब वह टीम इंडिया के कप्तान भी हैं। ऐसे में आने वाली सीरीज में उनकी असली परीक्षा होगी। वह रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में खुद को साबित करना चाहेंगे। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में अभी तक कुल 592 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं।
केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ लगा चुके 3 टेस्ट शतक
दूसरी तरफ केएल राहुल ने इंडिया-ए के लिए खेलते हुए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में शतक लगाया था और 116 रनों की पारी खेली थी। अब इंस्ट्रा स्क्वाड में भी उन्होंने फिफ्टी जड़ी है। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि वह टेस्ट सीरीज में इस लय को बरकरार रखेंगे। वह पहले भी इंग्लैंड में खेल चुके हैं और उनके पास अनुभव है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 13 टेस्ट मैचों में 955 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
विमान दुर्घटना के पीड़ितों को दी गई श्रद्धांजलि
इंट्रा स्क्वाड मैच शुरू होने से पहले अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। इसके अलावा प्लेयर्स और सहयोगी स्टाफ हाथ में काली पट्टियां बांधे हुए नजर आए।