
ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग
इजरायली सेना ने 13 जून की सुबह ईरान पर 200 से ज्यादा फाइटर जेट से 100 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया, जिसमें ज्यादातर परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए। इजरायल के इन हमलों में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी, ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी अली शामखानी और आईआरजीसी की एयरफोर्स के कमांडर आमिर अली हाजीजादेह जैसे बड़े अधिकारी मारे गए। इजरायल ने अपने इस ऑपरेशन को राइजिंग लॉयन नाम दिया।
इजरायल के ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ का जवाब ईरान ने दिया ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ से
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती। इसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले किए और राजधानी तेल अवीव सहित कई शहरों में मिसाइल दागे और तबाही मचाई। ईरान ने इस ऑपरेशन को ट्रू प्रॉमिस थ्री नाम दिया है। ईरान ने‘ट्रू प्रॉमिस 3’ सैन्य ऑपरेशन के तहत इजरायल पर 150 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से 6 मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं, 63 लोग घायल हो ग। ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईरान ने इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया।
