करोड़ों Smartphone और Smart TV यूजर्स के लिए बुरी खबर, सरकार ने जारी किया बड़ा Alert


Bad news for smartphone and TV users, MediaTek chipset security risk, Indian government issued high
Image Source : फाइल फोटो
स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी के लिए जारी हुआ बड़ा अलर्ट।

आज के समय में स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी हर किसी के घर में मौजूद हैं। ये दोनों ही गैजेट्स हमारी डेली रूटीन लाइफ का अहम सिस्सा बन चुके हैं। स्मार्टफोन और स्मार्टटीवी इस्तेमाल करने वाले लाखों करोड़ों यूजर्स के लिए काम की खबर है। दरअसल भारत सरकार की तरफ से स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी के लिए एक हाई रिस्क अलर्ट जारी किया गया है। अगर आप थोड़ी सी लापरवाही बरतते हैं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। 

आपको बता दें कि भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In की तरफ से एक अलग तरह का अलर्ट जारी किया गया है। एजेंसी ने MediaTek चिपसेट वाले स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी और ऑडियो डिवाइसेस को लेकर ये अलर्ट जारी किया है। CERT-In के मुताबिक  MediaTek के कई सारे प्रोडक्ट्स में कई तरह की बड़ी कमजोरियां हैं जिनका फायदा उठाकर साइबर क्रिमिनल्स लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

मीडियाटेक में मिली कई खामियां

CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) के मुताबिक मीडियाटेक के Bluetooth, Wi-Fi और IMS सर्विस में कई तरह की कमजोरियां जैसे नल प्वाइंटर डेरिफेरेंस, हीट ओवरफ्लो, इम्प्रॉपर ऑथोराइजेशन पाई  गई हैं। एजेंसी की मानें तो इन कमियों का फायदा उठाकर यूजर्स आसानी से डिवाइस में पहुंच बना सकते हैं और डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। अधिक अलर्ट होने की जरूरत इसलिए है क्योंकि यह खतरा सिर्फ स्मार्टफोन तक ही सीमित नहीं है। इस बार खतरा मीडिया टेक वाले स्मार्ट टीवी और आडियो डिवाइस पर भी है। 

स्मार्टफोन यूजर्स तुरंत करें ये काम

बता दें कि मीडिया टेक की तरफ से भी इन बग्स को लेकर कंफर्म कर दिया गया है। कंपनी ने इसके लिए संबंधित सिक्योरिटी पैस भेजना भी शुरू कर दिया है। स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी समेत दूसरे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सलाह दी गई कि जैसे नया अपडेट आए तो उसे तुरंत इंस्टाल करें। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग पर जाएं इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट को चेक करें। एजेंसी ने यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स या फिर किसी दूसरी वेबसाइट से ऐप डाउनलोड न करने की भी सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- Airtel का 365 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, बार-बार रिचार्ज की टेंशन हुई खत्म





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *